ऐपल यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा माइक्रोसोफ्ट outlook का नया अपडेट
नई दिल्ली. Apple यूजर्स के लिए Microsoft एकअच्छी खबर लेकर आया है. दरअसल, माइक्रोसोफ्ट आउटलुक टूल का लेटेस्ट अपडेट उन ऐपल यूजर्स के लिए उपयोगी हो सकता है जो एक साथ कई प्लेटफार्मों पर काम करते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, Microsoft की ईमेल सर्विस का नया अपडेट यूजर्स को कई Apple डिवाइस के बीच एक्टिविटीज को ट्रांसफर करने के अनुमति देगा.
TechRadar की एक रिपोर्ट के अनुसार, Microsoft की ईमेल का नया अपडेट यूजर्स को कई Apple डिवाइसों के बीच एक्टिविटीज को ट्रांसफर करने की कैपेबलिटी प्रदान करेगा. यह यूजर्स को एक ऐपल डिवाइस पर आउटलुक में एक ईमेल पढ़ने या लिखने जैसी एक्टिविटी शुरू करने की अनुमति देगा और फिर यूजर्स उसी एक्टिविटी को वहीं से दूसरे डिवाइस पर जारी कर सकेंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि माइक्रोसॉफ्ट, आउटलुक में कुछ और बदलाव करेगा. सोफ्टवेयर कंपनी अपने ईमेल क्लाइंट के लिए कई योजनाएं हैं, जिन पर काम चल रहा है.
माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक नया अपडेट
रिपोर्ट के अनुसार Microsoft 365 प्रोडक्ट रोडमैप पर एक नई एंट्री देखी गई है, जिससे पता चलता है कि नया अपडेट अगस्त 2022 से आम जनता के लिए उपलब्ध होगा. Microsoft इस सुविधा को प्रीव्यू नहीं करेगा. माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में वन आउटलुक नामक अपना लेटेस्ट ईमेल एक्सपीरियंस पेश किया है. यह उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्होंने ऑफिस इनसाइडर्स बीटा चैनल के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. इसक उद्देश्य कंपनी की अलग-अलग सर्विस को एक मंच पर लाना है.
यह भी पढ़ें- iPhone 13 Pro से ज्यादा होगी Apple iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max की कीमत: रिपोर्ट
यूजर्स को मिलेंगे नए अपडेट
रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी की नई ईमेल सर्विस को पहले प्रोजेक्ट मोनार्क नाम दिया गया था, जो यूजर्स को कई नए अपडेट और परिवर्तन प्रदान करता है, इसमें मैसेज रिमाइंडर इंट्रोडक्शन, क्लाउड फाइलों को अटैच करने के आसान तरीके और कैलेंडर के लिए एक यूनिफाइड व्यू, ईमेल और टू-डू आइटम शामिल हैं.
ऐपल भी रिएडजस्ट कर रहा है डिवाइस
रिपोर्ट का दावा है कि Apple का नया iWork सुइट प्रोडक्टिविटी डिवाइस न केवल Microsoft, बल्कि Apple भी अपने प्रोडक्टिविटी डिवाइसों को रिएडजस्ट कर रहा है. पिछले साल, क्यूपर्टिनो-आधारित टेक दिग्गज ने अपने iWork सूट को हाइब्रिड वर्किंग-फोकस्ड फीचर्स के एक नए सेट के साथ अपडेट किया, जो उपयोगकर्ताओं को आउटडोर में दस्तावेजों को प्रेजेंट और मॉडिफाई करने के लिए कई विकल्प प्रदान करता है.
.
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत
Brock Lesnar ने क्यों बनवाया है तलवार की निशान वाला टैटू? क्या हार बैठे थे जिंदगी की जंग, जानें क्या हुआ था