होम /न्यूज /तकनीक /Redmi Note 12 Turbo: 28 मार्च को दस्तक देने जा रहा है ये धांसू फोन, दमदार प्रोसेसर से होगा लैस

Redmi Note 12 Turbo: 28 मार्च को दस्तक देने जा रहा है ये धांसू फोन, दमदार प्रोसेसर से होगा लैस

Redmi Note 12 Turbo को 28 मार्च को चीन में लॉन्च किया जाएगा

Redmi Note 12 Turbo को 28 मार्च को चीन में लॉन्च किया जाएगा

Redmi Note 12 Turbo को जल्द ही चीन में लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन को गीकबेंच पर स्पॉट किया गय ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर के साथ आएगा नया फोन
नए फोन में 3.5mm हेडफोन जैक भी होगा
इस फोन में मिलेगा 64MP का प्राइमरी कैमरा

नई दिल्ली. Redmi Note 12 Turbo को 28 मार्च को चीन में लॉन्च किया जाएगा. ये नया फोन कंपनी की Note 12 सीरीज का हिस्सा होगा. इसमें नया Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा. इसकी घोषणा क्वॉलकॉम ने पिछले हफ्ते की थी. शाओमी ने भी फोन की लॉन्चिंग से पहले कुछ मेजर स्पेसिफिकेशन्स के लिए टीजर जारी किया है. फोन को गीकबेंच पर स्पॉट भी किया गया है. इससे भी कई जानकारियां सामने आई हैं.

फोन को गीकबेंच लिस्टिंग पर 91Mobiles द्वारा स्पॉट किया गया है. Redmi Note 12 Turbo का मॉडल नंबर 23049RAD8C है. इस लिस्टिंग में Redmi Note 12 Turbo में मिलने वाले Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर का स्कोर भी सामने आया है. इसे 6 सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,484 और 4,257 पॉइंट्स मिले हैं.

लिस्टिंग से ये भी जानकारी सामने आई है कि ये फोन एंड्रॉयड 13 पर चलता है और इसमें कम से कम 12GB रैम भी देखने को मिलेगा. हालांकि, इससे कम के वेरिएंट्स भी देखने को मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कैसे इतने सस्ते होते हैं Xiaomi के फोन, अपना खर्चा कैसे निकालती है कंपनी? सच जानेंगे तो इसी का फोन लेंगे आप

मिलेगी दमदार बैटरी
गीकबेंच लिस्टिंग के अलावा फोन को लेकर ये भी कंफर्म किया गया है कि Redmi Note 12 Turbo में 3725- स्क्वायर मिलीमीटर वेपर चेंबर मिलेगा. साथ ही ये फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा. इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी होगा. शाओमी ने कंफर्म किया है कि फोन का वजन 181 ग्राम होगा. साथ ही इसकी थिकनेस 7.99mm होगी.

पहले से ये भी कंफर्म कर दिया गया है कि डिवाइस में 64MP प्राइमरी कैमरा मिलेगा. साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ OLED डिस्प्ले और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा.

Tags: 5G Smartphone, Redmi, Tech news, Xiaomi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें