लोगों की जान बचाएगी Redmi की स्मार्टवॉच
नई दिल्ली. Redmi Watch 3 को यूरोप में लॉन्च कर दिया गया है. चीनी कंपनी की लेटेस्ट स्मार्टवॉच में 60Hz रिफ्रेश रेट वाला 1.75 इंच का गोल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह ब्लूटूथ कॉलिंग और 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है. इतना ही नहीं स्मार्टवॉच में कई हेल्थ सूट और वॉच फेस भी मिलते हैं. स्मार्टवॉच दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें ब्लैक और आइवरी कलर शामिल है. कंपनी का दावा है कि वियरेबल में SOS इमरजेंसी कॉल फीचर है और इसमें 289 एमएएच की बैटरी दी गई है.
Redmi Watch 3 को यूरोप में EUR 119 (करीब 10,600 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है. स्मार्टवॉच इस क्षेत्र में बिक्री के लिए लाइव है. हालांकि, भारत और अन्य बाजारों में इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है. बता दें कि स्मार्टवॉच को पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था.
रेड्मी वॉच 3 की खासियत
रेड्मी वॉच 3 में इसके चीनी वेरिएंट के समान फीचर्स दिए गए हैं. इनमें 1.75-इंच AMOLED डिस्प्ले, 121 से अधिक स्पोर्ट्स मोड और 298 एमएएच बैटरी. वॉच का डिस्प्ले 390×450 पिक्सल रेजोलूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है. रेड्मी वॉच 3 ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ-साथ एक एसओएस इमेरजेंसी कॉल फीचर को सपोर्ट करती है.
121 स्पोर्ट मोड
कंपनी का दावा है कि स्मार्टवॉच हाई-एंड GNSS चिप के Beidou, GPS, GLONASS, GALILEO और QZSS सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम के साथ कम्पिटेबल है. वियरेबल 121 स्पोर्ट मोड जैसे साइकिलिंग, माउंटनिंग और स्वीमिंग के साथ आता है. इसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल और हार्ट रेट मॉनिटर जैसे कई हेल्थ ट्रैकर भी मिलते हैं. Redmi Watch 3 में स्लीप-मॉनिटरिंग तकनीक भी दी गई है.
289mAh की बैटरी
स्मार्टवॉच 289mAh की बैटरी से लैस है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह 12 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है. इसके अलावा वॉच 5ATM वाटर रसिस्टेंट भी प्रदान करती है. Redmi Watch 3 एंड्रॉयड 6.0 या iOS 12 और इसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डिवाइसों के कम्पिटेबल है.
.
Tags: Redmi, Tech news, Tech News in hindi, Technology
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत