होम /न्यूज /तकनीक /50MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ सस्ता 5G फोन, लुक भी है झक्कास, कीमत जानकर ग्राहक पूछे- कब होगी सेल? 

50MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ सस्ता 5G फोन, लुक भी है झक्कास, कीमत जानकर ग्राहक पूछे- कब होगी सेल? 

50MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ सस्ता 5G फोन

50MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ सस्ता 5G फोन

Tecno ने अपने सस्ते स्मार्टफोन Spark 10 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस बजट स्मार्टफोन में काफी अच्छे फीचर्स दिए गए ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

Tecno Spark 10 5G की बिक्री 7 अप्रैल से होगी
इसकी कीमत 12,999 रुपये रखी गई है
इसमें Dimensity 6020 प्रोसेसर है

नई दिल्ली. Tecno Spark 10 5G को भारत में मंगलवार को लॉन्च किया गया. ये कंपनी का देश में नया बजट स्मार्टफोन है. इस फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा और 5,000mAh की बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं कि आखिर इस सस्ते 5G फोन को कब से खरीद पाएंगे.

Tecno Spark 10 5G के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे 7 अप्रैल से सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे. इसे मेटा ब्लैक, मेटा ब्लू और मेटा वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Tecno Spark 10 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Tecno Spark 10 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 120Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.6-इंच HD+ (720 x 1612 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है.

इस नए फोन में 950MHz ARm Mali-G57 GPU के साथ ऑक्टा-कोर 7nm MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर मौजूद है. वर्चुअल रैम सपोर्ट होने की वजह से इसकी रैम को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है. साथ ही स्टोरेज को कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: 6 खूबियां जो बनाती हैं, Tecno Spark 7 को शानदार SmartPhone

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. साथ ही इसमें एक AI सेंसर भी मौजूद है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP कैमरा मौजूद है.

Tecno Spark 10 5G की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है. इस फोन को 0 से 50 प्रतिशत तक महज 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है.

Tags: 5G Smartphone, Tech news, Tech News in hindi, Tecno

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें