खुशखबरी! फोन में रखें Aadhaar की नई ऐप, घर बैठे मिलेंगी पहले से ज़्यादा सुविधाएं
News18Hindi Updated: November 24, 2019, 10:38 AM IST

mAadhaar App
आधार की नई ऐप में आधार कार्ड होल्डर का रजिस्टर्ड नाम, जन्मतिथि, जेंडर, एड्रेस और फोटो संबंधित डेटा मौजूद होगा. जानें इससे घर बैठे कौन-कौन से काम आसान हो जाएंगे...
- News18Hindi
- Last Updated: November 24, 2019, 10:38 AM IST
नई दिल्ली. यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIADI) ने यूज़र्स की सहूलियत के लिए नया ऐप mAadhaar लॉन्च किया है. इसमें दिए गए फीचर्स से आधार यूज़र्स अपनी सारी जानकारी मोबाइल में लेकर कहीं भी दिखा सकते हैं. इसके लिए हार्ड कॉपी रखने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. इस ऐप में आधार कार्ड होल्डर का रजिस्टर्ड नाम, जन्मतिथि, जेंडर, एड्रेस और फोटो संबंधित डेटा मौजूद होगा.
जानकारी के लिए बता दें कि पहले भी UIDAI का mAadhaar ऐप मौजूद था, लेकिन अब UIDAI ने ट्वीट कर लिखा कि अपने मोबाइल फोन में पहले से डाउनलोड mAadhaar के पुराने वर्जन को uninstall कर दें और नए mAadhaar ऐप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें.
UIDAI ने ट्वीट में एंड्रॉयड और iOS दोनों यूज़र्स के लिए लिंक भी दिया है, जिसपर क्लिकर कर यूज़र आसानी से नई ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
दिए गए हैं दो सेक्शन
इसमें आधार सर्विसेज़ के लिए दो तरह के सेक्शन दिए गए हैं. पहले सेक्शन का नाम आधार सर्विसेज डैशबोर्ड है और दूसरा My Aadhaar section. माई आधार सेक्शन में आप जिस आधार प्रोफाइल को ऐड करेंगे, उसे अपनी जरूरत और सहूलियत के हिसाब से पर्सनलाइज कर सकते हैं.

mAadhaar में मिलती है यह सर्विसेज़
---आप mAadhaar का इस्तेमाल अपने आधार कार्ड के वैलिड रिप्लेसमेंट के रूप में कर सकते हैं.
---आप स्मार्टफोन में ही अपने आधार कार्ड से जुड़़ी सारी इंफॉर्मेशन रख सकते हैं. mAadhaar में आपके आधार कार्ड के सारे डिटेल्स होते हैं. इसका मतलब है कि आप स्मार्टफोन में ही अपने आधार कार्ड को रखकर कहीं भी जा सकते हैं.

---यह ऐप यूजर को किसी भी समय अपने बायोमीट्रिक डेटा को लॉक और अनलॉक करने की इजाजत देता है.
---ऐप QR कोड नाम का फीचर भी ऑफर करता है. इसका इस्तेमाल करते हुए यूजर्स e-KYC के लिए अपने डेटा को शेयर और अपडेट कर सकते हैं. mAadhaar ऐप यूजर्स को उनके आधार ऐप को अपडेट करने की भी सहूलियत देता है.
---अगर आपका मोबाइल नंबर आपकी फैमिली में दूसरे आधार कार्ड से अटैच है तो आप अपने स्मार्टफोन में 3 तक आधार प्रोफाइल्स को रख सकते हैं. साथ ही, जरूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल कर सकते हैं
जानकारी के लिए बता दें कि पहले भी UIDAI का mAadhaar ऐप मौजूद था, लेकिन अब UIDAI ने ट्वीट कर लिखा कि अपने मोबाइल फोन में पहले से डाउनलोड mAadhaar के पुराने वर्जन को uninstall कर दें और नए mAadhaar ऐप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें.
#AadhaarInNewsDownload the #NewmAadhaarApp from: https://t.co/62MEOeR7Ff (Android) https://t.co/GkwPFzuxPQ (iOS)https://t.co/bT1QQowEDt
— Aadhaar (@UIDAI) November 23, 2019
Loading...
दिए गए हैं दो सेक्शन
इसमें आधार सर्विसेज़ के लिए दो तरह के सेक्शन दिए गए हैं. पहले सेक्शन का नाम आधार सर्विसेज डैशबोर्ड है और दूसरा My Aadhaar section. माई आधार सेक्शन में आप जिस आधार प्रोफाइल को ऐड करेंगे, उसे अपनी जरूरत और सहूलियत के हिसाब से पर्सनलाइज कर सकते हैं.

mAadhaar में मिलती है यह सर्विसेज़
---आप mAadhaar का इस्तेमाल अपने आधार कार्ड के वैलिड रिप्लेसमेंट के रूप में कर सकते हैं.
---आप स्मार्टफोन में ही अपने आधार कार्ड से जुड़़ी सारी इंफॉर्मेशन रख सकते हैं. mAadhaar में आपके आधार कार्ड के सारे डिटेल्स होते हैं. इसका मतलब है कि आप स्मार्टफोन में ही अपने आधार कार्ड को रखकर कहीं भी जा सकते हैं.

---यह ऐप यूजर को किसी भी समय अपने बायोमीट्रिक डेटा को लॉक और अनलॉक करने की इजाजत देता है.
---ऐप QR कोड नाम का फीचर भी ऑफर करता है. इसका इस्तेमाल करते हुए यूजर्स e-KYC के लिए अपने डेटा को शेयर और अपडेट कर सकते हैं. mAadhaar ऐप यूजर्स को उनके आधार ऐप को अपडेट करने की भी सहूलियत देता है.
---अगर आपका मोबाइल नंबर आपकी फैमिली में दूसरे आधार कार्ड से अटैच है तो आप अपने स्मार्टफोन में 3 तक आधार प्रोफाइल्स को रख सकते हैं. साथ ही, जरूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल कर सकते हैं
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 24, 2019, 8:54 AM IST
Loading...