ज्यो जॉन मुल्लोर नाम के एक आर्टिस्ट AI फोटो शेयर की हैं. Photo: Jyo John Mulloor
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की चर्चा लगातार बढ़ रही है. चाहे टेक्स्ट से जुड़ा कोई डॉक्यूमेंट हो या फिर फोटो बनाना हो, आजकल हर तरफ लोग AI टूल का इस्तेमाल करने में लगे हुए हैं. इसी बीच कुछ अद्भुत तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देख कर यकीन कर पाना मुश्किल है. क्योंकि इन तस्वीरों में ऐसी प्रसिद्ध हस्तियां है, जिन्हें सेल्फी लेते हुए दिखाया गया है.
ज्यो जॉन मुल्लोर नाम के एक आर्टिस्ट, जो खुद को एक ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंथुजिएस्ट’ और ‘AI टाइम ट्रैवेलर’ कहते हैं, उन्होंने अतीत से AI-जेनरेट की गई कुछ सेल्फी को शेयर किया है.
View this post on Instagram
आर्टिस्ट ने फोटोज़ को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें महात्मा गांधी, मदर टेरेसा, मार्टिन लूथर किंग जूनियर, अब्राहम लिंकन, अल्बर्ट आइंस्टीन और एल्विस जैसे ऐतिहासिक शख्सियत सेल्फी क्लिक करते हुए दिख रहे हैं.
फोटो में मर्लिन मुनरो, बॉब मार्ले और बीआर अंबेडकर भी मौजूद हैं.
View this post on Instagram
इंटरनेट पर कई यूज़र ने कमेंट करके खूब तारीफ की है. फोटो पर एक यूजर ने लिखा, ‘हमेशा की तरह शानदार.
View this post on Instagram
ये सभी खूबसूरत हैं, लेकिन मेरे निजी पसंदीदा अंबेडकर और बॉब…बहुत शानदार काम.’ दूसरे यूजर लिखते हैं, ‘महान काम! एल्विस मेरा फेवरेट है. यह एक बहुत अच्छा बनाया गया है’.
.
Tags: Artificial Intelligence, Tech news, Tech news hindi