होम /न्यूज /तकनीक /गजब! सेल्फी लेते दिखे महात्मा गांधी, मदर टेरेसा और एल्विस प्रेस्ली, AI का यह कमाल सब को कर रहा है दंग

गजब! सेल्फी लेते दिखे महात्मा गांधी, मदर टेरेसा और एल्विस प्रेस्ली, AI का यह कमाल सब को कर रहा है दंग

ज्यो जॉन मुल्लोर नाम के एक आर्टिस्ट AI फोटो शेयर की हैं. Photo: Jyo John Mulloor

ज्यो जॉन मुल्लोर नाम के एक आर्टिस्ट AI फोटो शेयर की हैं. Photo: Jyo John Mulloor

ज्यो जॉन मुल्लोर नाम के एक आर्टिस्ट ने AI तकनीक से बनाई अतीत की कुछ सेल्फी पोस्ट किए हैं, जिसमें महात्मा गांधी और मदर ट ...अधिक पढ़ें

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की चर्चा लगातार बढ़ रही है. चाहे टेक्स्ट से जुड़ा कोई डॉक्यूमेंट हो या फिर फोटो बनाना हो, आजकल हर तरफ लोग AI टूल का इस्तेमाल करने में लगे हुए हैं. इसी बीच कुछ अद्भुत तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देख कर यकीन कर पाना मुश्किल है. क्योंकि इन तस्वीरों में ऐसी प्रसिद्ध हस्तियां है, जिन्हें सेल्फी लेते हुए दिखाया गया है.

ज्यो जॉन मुल्लोर नाम के एक आर्टिस्ट, जो खुद को एक ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंथुजिएस्ट’ और ‘AI टाइम ट्रैवेलर’ कहते हैं, उन्होंने अतीत से AI-जेनरेट की गई कुछ सेल्फी को शेयर किया है.

ये भी पढ़ें- दीवार से कितनी दूरी पर होनी चाहिए आपकी फ्रिज? सालों से सबके घरों में है, लेकिन 99% लोगों को नहीं होगा मालूम

आर्टिस्ट ने फोटोज़ को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें महात्मा गांधी, मदर टेरेसा, मार्टिन लूथर किंग जूनियर, अब्राहम लिंकन, अल्बर्ट आइंस्टीन और एल्विस जैसे ऐतिहासिक शख्सियत सेल्फी क्लिक करते हुए दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- आपकी गर्लफ्रेंड WhatsApp पर किससे करती है ज्यादा बातें? खुद वॉट्सऐप खोलता है राज, तरीका काफी आसान

फोटो में मर्लिन मुनरो, बॉब मार्ले और बीआर अंबेडकर भी मौजूद हैं.

इंटरनेट पर कई यूज़र ने कमेंट करके खूब तारीफ की है. फोटो पर एक यूजर ने लिखा, ‘हमेशा की तरह शानदार.

ये सभी खूबसूरत हैं, लेकिन मेरे निजी पसंदीदा अंबेडकर और बॉब…बहुत शानदार काम.’ दूसरे यूजर लिखते हैं, ‘महान काम! एल्विस मेरा फेवरेट है. यह एक बहुत अच्छा बनाया गया है’.

Tags: Artificial Intelligence, Tech news, Tech news hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें