होम /न्यूज /तकनीक /WhatsApp, Insta और FB डाउन होने पर यूजर्स ने बना डाले ऐसे मीम्स कि जुकरबर्ग भी हो जाएंगे लोट-पोट! आप भी देखें..

WhatsApp, Insta और FB डाउन होने पर यूजर्स ने बना डाले ऐसे मीम्स कि जुकरबर्ग भी हो जाएंगे लोट-पोट! आप भी देखें..

WhatsApp, Instagram और Facebook डाउन होने पर यूजर्स ने बना डाले मीम्स

WhatsApp, Instagram और Facebook डाउन होने पर यूजर्स ने बना डाले मीम्स

WhatsApp Facebook Instagram Down: शुक्रवार की रात भारत समेत दुनिया के कई देशों में सोशल मीडिया ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp), फ ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. शुक्रवार की रात भारत समेत दुनिया के कई देशों में सोशल मीडिया ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp), फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर्स के लिए ब्लैक फ्राइडे रहा. वॉट्सऐप , फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर करीब आधे घंटे डाउन रहा जिसके कारण यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें कि भारतीय समयानुसार रात करीब 11 बजे से इन तीनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी तरीके का मैसेज नहीं जा रहे थें. बता दें कि शुक्रवार की रात वाॅट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक तीनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इंस्टाग्राम पर रीफ्रेश करने पर ‘कुड नॉट रीफ्रेश फीड’ का मेसेज आ रहा था, इसकी वजह से ट्विटर पर #instagramdown और #whatsappdown हैशटैग ट्रेंड कर रहे थे. जिसके बाद यूजर्स के माइक्रो ब्लाॅगिंग प्लेटफाॅर्म ट्विटर (Twitter)पर यूजर्स ने गुस्सा निकाला और फेसबुक के सीईओ (Facebook Ceo)मार्क जुकरबर्ग पर ही मीम्स बना डालें. मीम्स भी ऐसे जिसे देख आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे. आप भी यहां देखिए ऐसे ही कुछ मजेदार मीम्स-

    मजेदार मीम्स-
    वॉट्सऐप डाउन होने पर एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा है कि- वॉट्सऐप डाउन होते ही यूजर्स किस तरह डाटा ऑन-ऑफ करने लगे.


    एक अन्य यूजर ने वॉट्सऐप और टेलीग्राम के कंपटीशन पर मीम बनाते हुए लिखा कि वॉट्सऐप के डाउन हो जाने पर टेलीग्राम के मालिक कैसे फील कर रहे होंगे-

    एक यूजर मे मीम शेयर किया कि जब इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप क्रैश हो जाए तब लोग ट्विटर पर..

    हर कोई दौड़ रहा है ट्विटर पर वॉट्सऐप डाउन को कंफर्म करने के लिए

    #whatsappdown

    ये भी पढ़ें- 1 मिनट का वीडियो बनाएं और हर महीने 20 हजार रुपये से ज्यादा कमाएं! यहां मिल रहा मौका, जानें प्रोसेस

    ये भी पढ़ें- WhatsApp, इंस्टाग्राम और मैसेंजर करीब 1 घंटे रहा डाउन, कंपनी ने नहीं बताई वजह

    ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है WhatsApp Down

    बता दें कि शुक्रवार को भारतीय समय के अनुसार रात 10.45 से यूजर्स को वाॅट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मेसेज भेजने में दिक्कत आने लगी थी. करीब 98 फीसदी यूजर्स को यही समस्या आई थी. Down Detector के मुताबिक, 98 फीसदी लोगों को मेसेज भेजने और 2 फीसदी यूजर्स को लॉग-इन में दिक्कत आ रही थी.

    Tags: Facebook, Instagram, Mark zuckerberg, Social Media Accounts, Twitter, Whatsapp

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें