नई दिल्ली. फ्रांस में चल रहे कान फिल्म फेस्टिवेल में मेटा (पूर्ववर्ती फेसबुक) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए दस्तक दी है. दरअसल, कंपनी ने फिल्म फेस्टिवल में पहला क्रिएटर विला लॉन्च किया है जो इंस्टाग्राम द्वारा समर्थित होगा. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह 300 क्रिएटर्स की 2 दिन के लिए मेजबानी करेगा.
ईएमईए के डायरेक्टर ऑफ क्रिएटर पार्टनरशिप के लुई होल्म्स ने अपने ब्लॉग में कहा है कि यह विला लोगों को एक अनोखा अनुभव देगा.
मेटा की आगे की तैयारी
‘वेराइटी’ के अनुसार, मेटा आगे भी कई यूएस कॉन्सर्ट्स और फेस्टिवल्स में इस तरह के इवेंट आयोजित करेगी. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी डिजिटल क्रिएटर्स को इन एंटरटेनमेंट इवेंट्स का एक्सेस दिलाने के लिए यह प्रयास कर रही है. होल्म्स ने लिखा है कि इस तरह के इवेंट समाज और प्रशंसकों को ऐप्स पर हर दिन प्रेरित करते हैं. उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि रेड कार्पेट समारोह में हमारे ऐप का इस्तेमाल करने वाले फैन्स बड़ी रुचि दिखाते हैं और इस दौरान क्रिएटर्स को क्रिएटीविटी दिखाने का भी मौका मिलता है.”
विला में क्या कुछ मिलेगा
रिपोर्ट के अनुसार, मेटा के इस वैन्यू में क्रिएटर्स को मेटा क्वेस्ट व रे-बेन स्टोरीज जैसे मेटा हार्डवेयर के इस्तेमाल का अनुभव मिलेगा. कंपनी, वीआर डेमो आयोजित करने के साथ इंटरेक्टिव फोटो एवं वीडियो इंस्टाल कर रही है. वहीं, 120 क्रिएटर इंस्टाग्राम रील्स के जरिए फेस्टिवल को कवर करेंगे. मेटा का कहना है कि फेसबुक पर यूजर्स द्वारा बिताए जाने वाले कुल समय का 50 फीसदी हिस्सा वीडियो से आ रहा है. कंपनी ने कहा है कि इंस्टाग्राम पर भी यह ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. इंस्टाग्राम पर बिताए जा रहे कुल समय का 20 फीसदी हिस्सा रील्स पर आ रहा है.
टिकटॉक व कान
मेटा का यह फैसला उसके प्रतिद्वंदी टिकटॉक की कान के साथ साझेदारी के बाद आया है. टिकटॉक इस फेस्टिवल का साल की शुरुआत में एलिट स्पॉन्सर बना था. गौरतलब है कि यह चौंकाने वाली बात थी क्योंकि कान पहले रेड कार्पेट पर किसी भी तरह के सोशल मीडिया के खिलाफ था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Facebook