होम /न्यूज /तकनीक /8GB रैम, 108 मेगापिक्सल कैमरा और सबसे दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Mi 11, जानें कीमत

8GB रैम, 108 मेगापिक्सल कैमरा और सबसे दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Mi 11, जानें कीमत

Mi 11 काफी दमदार प्रोसेसर दिया गया है.

Mi 11 काफी दमदार प्रोसेसर दिया गया है.

Mi 11 की सबसे खास बात इसका लेटेस्ट क्वालकॉम फ्लैगशिप प्रोसेसर और इसका 108 मेगापिक्सल का कैमरा, और इसका लेटेस्ट होल-पंच ...अधिक पढ़ें

    कंज़्यूमर टेक्नोलॉजी कंपनी शियोमी ने अपने फ्लैगशिप फोन Mi 11 को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. इस फोन की सबसे खास बात इसका लेटेस्ट क्वालकॉम फ्लैगशिप प्रोसेसर और इसका 108 मेगापिक्सल का कैमरा, और इसका लेटेस्ट होल-पंच डिजाइन और 2K डिस्प्ले है. Mi 11 को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है. Mi 11 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 749 (लगभग 65,800 रुपये) और टॉप वेरिएंट में 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज है और इस मॉडल की कीमत EUR 799 (लगभग 70,100 रुपये) है. इसके अलावा फोन 2 साल की वारंटी और 1 साल के लिए वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट के साथ आएगा.

    इस फ्लैगशिप फोन में 6.81 इंच का 2K WQHD+ 1440×3200 पिक्सल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, पिक ब्राइटनेस 1,500 निट्स और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया गया है. ये एक डुअल-सिम (नैनो) फोन है, जो कि एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 (अपग्रेडेबल टू MIUI 12.5) पर काम करता है.

    (ये भी पढ़ें- बेहद सस्ता हो गया Vivo का 6 कैमरे वाला दमदार स्मार्टफोन, मिलेगी 8GB RAM और 4,500mAh की बैटरी)

    फोन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 480 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट के साथ उतारा गया है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ 8 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है.

    फोन में सबसे खास है कैमरा
    कैमरे के तौर पर Mi 11 के रियर पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 108 मेगापिक्सल का है, जो कि अपर्चर एफ/1.85 के साथ आता है. साथ में इसमें 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.4 और 5 मेगापिक्सल टेलीमैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है. फोन में कई एआई फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे कि टाइम फ्रिज. फोन के लिए फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है.

    (ये भी पढ़ें- BSNL ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! फ्री में मिल रहा 4G SIM कार्ड, 31 मार्च तक है मौका)

    पावर के लिए Xiaomi के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 4600mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो Mi टर्बोचार्ज 55 वॉट वायर्ड और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. Mi 11 स्मार्टफोन 10 वॉट वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

    कनेक्टिविटी के लिए इस नए फोन में 4G LTE, 5G, वाई-फाई 6, जीपीए, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, एनएफसी, इंफ्रेड (IR) और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है.

    Tags: Redmi, Tech news, Xiaomi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें