भारत में जल्द लॉन्च होगा Mi 11 Lite! BIS सर्टिफिकेशन पर हुआ लिस्ट, जानें फीचर्स और कीमत

File Photo: Mi 10.
Mi 11 Lite के फीचर्स को BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जहां से फोन का मॉडल नंबर सामने आया हैं...
- News18Hindi
- Last Updated: January 11, 2021, 1:10 PM IST
Mi 11 Lite भारत में जल्द किया जा सकता है, क्योंकि इस फोन को BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. टिप्सटर मुकुल शर्मा ने शियोमी फोन की इंडियन BIS वेबसाइट पर लिस्टिंग देखी है, जिसका मॉडल नंबर M2101K9AI है. ये मॉडल Mi 11 Lite है, जिसे Mi 11 का डाउन वर्जन बताया जा रहा है. Mi 11 lite की कीमत और फीचर्स की कुछ दिन पहले वियतनाम यूट्यूबर ने जानकारी दी, और स्मार्टफोन को FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जिससे फोन को लेकर कुछ स्पेसिफिकेशंस का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
Mi 11 lite के फीचर्स की बात करें FCC वेबसाइट लिस्टिंग के मुताबिक फोन में 4,150mAh की बैटरी, 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज तक की स्टोरेज मिलेगी. फोन ब्लूटूथ 5.1 और डुअल-बैंड WiFi भी लिस्ट किया गया है. इसके अलावा फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने की उम्मीद है.
(ये भी पढ़ें- पहले से काफी सस्ते में मिल रहे हैं Xiaomi के ये 6 पॉपुलर स्मार्टफोन, मिलेंगे खास फीचर्स)
वियतनाम यूट्यूबर के मुताबिक Mi 11 Lite में स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट (जो कि नॉन-5G चिपसेट). कुछ बाज़ारों के लिए फोन का 5G वेरिएंट भी पेश किया जाएगा, लेकिन ये सारी जानकारियां सिर्फ उम्मीदों पर बेस्ड है. साथ ही ये भी कहा जा रहा है Mi 11 lite को 120Hz LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है.
(ये भी पढ़ें- WhatsApp की बड़ी खामी! Google से कोई भी सर्च कर सकता है आपकी प्रोफाइल फोटो, Join कर रहा है प्राइवेट ग्रुप)
इतनी हो सकती है कीमत
कहा जा रहा है कि Mi 11 Lite को इस महीने के आखिर में या फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है. यूट्यूबर के मुताबिक फोन को वियतनाम में मार्च लॉन्च किया जा सकता है, वहां फोन को VND 75,00,000 (23,000-25,000 के करीब). उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में फोन की कुछ और भी जानकारियां भी सामने आ सकती है.
Mi 11 lite के फीचर्स की बात करें FCC वेबसाइट लिस्टिंग के मुताबिक फोन में 4,150mAh की बैटरी, 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज तक की स्टोरेज मिलेगी. फोन ब्लूटूथ 5.1 और डुअल-बैंड WiFi भी लिस्ट किया गया है. इसके अलावा फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने की उम्मीद है.
(ये भी पढ़ें- पहले से काफी सस्ते में मिल रहे हैं Xiaomi के ये 6 पॉपुलर स्मार्टफोन, मिलेंगे खास फीचर्स)
The Mi 11 Lite has now been certified by the Indian BIS, launch seems imminent.#Xiaomi #Mi #Mi11Lite #POCO pic.twitter.com/GGpi7zhn48
— Mukul Sharma (@stufflistings) January 10, 2021
वियतनाम यूट्यूबर के मुताबिक Mi 11 Lite में स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट (जो कि नॉन-5G चिपसेट). कुछ बाज़ारों के लिए फोन का 5G वेरिएंट भी पेश किया जाएगा, लेकिन ये सारी जानकारियां सिर्फ उम्मीदों पर बेस्ड है. साथ ही ये भी कहा जा रहा है Mi 11 lite को 120Hz LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है.
(ये भी पढ़ें- WhatsApp की बड़ी खामी! Google से कोई भी सर्च कर सकता है आपकी प्रोफाइल फोटो, Join कर रहा है प्राइवेट ग्रुप)
इतनी हो सकती है कीमत
कहा जा रहा है कि Mi 11 Lite को इस महीने के आखिर में या फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है. यूट्यूबर के मुताबिक फोन को वियतनाम में मार्च लॉन्च किया जा सकता है, वहां फोन को VND 75,00,000 (23,000-25,000 के करीब). उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में फोन की कुछ और भी जानकारियां भी सामने आ सकती है.