Mi 11 Lite की कीमत में कटौती हुई है.
नई दिल्ली. शियोमी ने पिछले साल भारत में शियोमी Mi 11 Lite लॉन्च किया था, और उस समय ये फोन काफी पॉपुलर हुआ था. अब कंपनी ने इस फोन की कीमत में भारी कटौती कर दी है. कंपनी का ये फोन दो स्टोरेज वेरिएंट-6 जीबी और 8 जीबी+128जीबी में आता है. हालांकि कंपनी ने इसके सिर्फ एक वेरिएंट 8जीबी रैम के दाम को कम किया है.
Mi 11 Lite के 6GB+128GB की कीमत 21,999 रुपये और 8GB+128GB की कीमत 23,999 रुपये रखी गई थी. इसका 8GB RAM वेरिएंट अब 8,000 रुपये सस्ता होने के बाद इसे 15,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ इसके 6GB वेरिएंट की कीमत अभी भी 21,999 रुपये है.
(ये भी पढ़ें- WhatsApp पर कैसे बंद करें Reactions के नोटिफिकेशन? काफी आसान है तरीका
Mi 11 Lite में 6.55 इंच का full-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 60 के साथ-साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. फोन की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ आती है.
इस फोन में 240Hz टच सैम्पलिंग रेट मौजूद है. इसके अलावा फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Adreno 618 जीपीयू और 8GB तक रैम मौजूद है.
कैमरे के तौर पर इस फोन में ट्रिपल लेंस कैमरा दिया गया है. इसमें एक 64 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस और 5 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस है. फ्रंट फेसिंग कैमरा का लेंस 16 मेगापिक्सल है. फोन का कैमरा 30fps फ्रेम रेट पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करता है. इसमें लो-लाइट शूट के लिए LED फ्लैश मौजूद है.
(ये भी पढ़ें- बहुत काम की हैं Microsoft Word की ये सीक्रेट टिप्स, काम हो जाएगा आसान)
मिलेगा 33W का चार्जर
फोन में USB Type-C पोर्ट है और इसमें 3.5 mm हेडफोन जैक नहीं दिया गया है. फोन की मोटाई केवल 6.8 mm और वजन 157 ग्राम का है. फोन का वजन कम करने के लिए मैगनीशियम अलॉय का इस्तेमाल किया गया है. पावर के लिए इस फोन में 4,250 mAh बैटरी दी गई है जो 33 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन के साथ 33 W का चार्जर मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mobile Phone, Redmi, Xiaomi, Xiaomi Redmi
Rakesh Jhunjhunwala को पद्मश्री, किस कंपनी में पैसा लगाकर बने थे बाजार के बिग बुल, कैसा था उनका सफर
नीना गुप्ता की बेटी मसाबा बनीं दुल्हन, भावुक हो लिखा 'आप मेरी जिंदगी...', अदिति राव हैदरी से क्या है हस्बैंड का कनेक्शन
धर्म नार्थ कोरिया में क्यों गुनाह, धर्मस्थलों पर लटका ताला, एक ही मस्जिद को अनुमति