Xiaomi Mi रिपब्लिक डे सेल में 8 हज़ार तक के डिस्काउंट पर करें शॉपिंग! आज है आखिरी दिन

Mi Republic Day Sale में कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स पर छूट दी जा रही है.
Xiaomi अपनी Mi रिपब्लिक डे सेल 2021 के दौरान Xiaomi लैपटॉप, फोन और एसेसरीज़ सहित कई कैटेगरीज़ में फैले अपने पॉपुलर प्रोडक्टस पर डिस्काउंट का ऑफर दे रही है...यहां से 8 हज़ार तक की छूट पर शॉपिंग की जा सकती है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 24, 2021, 9:20 AM IST
2021 में Xiaomi ने एक नई रिपब्लिक डे (Mi Republic Day Sale) सेल की घोषणा की है, जो 20 जनवरी से शुरू हो कर आज (24 जनवरी) तक चलेगी. कंपनी अपने Mi रिपब्लिक डे सेल 2021 के दौरान Xiaomi लैपटॉप, फोन और एसेसरीज़ सहित विभिन्न कैटेगरीज़ में फैले अपने कई लोकप्रिय प्रोडक्टस पर डिस्काउंट का ऑफ़र दे रही है. बायर्स के पास पेमेंट के लिए एक्सिस बैंक के साथ शियोमी पार्टनर के ऑप्शंस भी उपलब्ध हैं ताकि उन्हें बैंक डेबिट (1,000 रुपये तक) या क्रेडिट कार्ड (1,250 रुपये तक) का उपयोग करके, सभी खरीद पर 10% बैंक छूट प्राप्त करने का अवसर मिल सके. हालांकि बैंक को छूट पाने के लिए ग्राहकों को मिनिमम 9,000 रुपये की खरीदारी करनी होगी.
Mi रिपब्लिक डे सेल ऑफर
रिपब्लिक डे सेल के दौरान स्मार्टफ़ोन 8,000 रुपये, लैपटॉप 10,000 रुपये और शियोमी की लोकप्रिय स्मार्ट टीवी 6,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. कंपनी रेडमी Power banks, Redmi Earbuds S, Mi Watch, Mi Smart Band, Mi Smart Water Purifier आदि पर भी डिस्काउंट दे रही है.
(ये भी पढ़ें- सस्ता हो गया Samsung का 7000mAh बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन, मिलेगा 64 मेगापिक्सल कैमरा)
बायर्स के लिए ये काफी सुनहरा मौका है कि वो Mi TV स्टिक और Mi Box 4K भी खरीद सकते हैं जो क्रमशः 500 रुपये और 200 रुपये के डिस्काउंट पर उपलब्ध है.
सेल में सबसे दिलचस्प ऑफर रेडमी नोट 9 प्रो (4 + 128 जीबी) और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स (6 + 128 जीबी) पर उपलब्ध हैं, जो 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट के साथ क्रमशः 13,999 रुपये और 179999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर उपलब्ध होंगे.
(ये भी पढ़ें- Jio का धांसू प्लान! एक बार रिचार्ज करा कर पूरे साल करें फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग, मिलेगा ढेरों डेटा)
Mi Home, LED Bulb भी सस्ते में
इनके अलावा, आप Mi होम और सिक्योर होम प्रोडक्ट्स जैसे- Mi Home सिक्योरिटी कैमरा 360 ° 1080p, Mi LED स्मार्ट कलर बल्ब (B22), Mi Smart LED Bulb (व्हाइट), मोशन-एक्टिवेटेड नाइट लाइट और Mi जैसे स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स पर उपलब्ध ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं. ये सभी प्रोडक्ट एक साथ 4,198 रुपये के बंडल प्राइस पर बेचे जा रहे हैं.
Mi रिपब्लिक डे सेल ऑफर
रिपब्लिक डे सेल के दौरान स्मार्टफ़ोन 8,000 रुपये, लैपटॉप 10,000 रुपये और शियोमी की लोकप्रिय स्मार्ट टीवी 6,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. कंपनी रेडमी Power banks, Redmi Earbuds S, Mi Watch, Mi Smart Band, Mi Smart Water Purifier आदि पर भी डिस्काउंट दे रही है.
(ये भी पढ़ें- सस्ता हो गया Samsung का 7000mAh बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन, मिलेगा 64 मेगापिक्सल कैमरा)

Mi Republic Day सेल का आखिरी दिन आज (24 जनवरी) है.
बायर्स के लिए ये काफी सुनहरा मौका है कि वो Mi TV स्टिक और Mi Box 4K भी खरीद सकते हैं जो क्रमशः 500 रुपये और 200 रुपये के डिस्काउंट पर उपलब्ध है.
सेल में सबसे दिलचस्प ऑफर रेडमी नोट 9 प्रो (4 + 128 जीबी) और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स (6 + 128 जीबी) पर उपलब्ध हैं, जो 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट के साथ क्रमशः 13,999 रुपये और 179999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर उपलब्ध होंगे.
(ये भी पढ़ें- Jio का धांसू प्लान! एक बार रिचार्ज करा कर पूरे साल करें फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग, मिलेगा ढेरों डेटा)
Mi Home, LED Bulb भी सस्ते में
इनके अलावा, आप Mi होम और सिक्योर होम प्रोडक्ट्स जैसे- Mi Home सिक्योरिटी कैमरा 360 ° 1080p, Mi LED स्मार्ट कलर बल्ब (B22), Mi Smart LED Bulb (व्हाइट), मोशन-एक्टिवेटेड नाइट लाइट और Mi जैसे स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स पर उपलब्ध ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं. ये सभी प्रोडक्ट एक साथ 4,198 रुपये के बंडल प्राइस पर बेचे जा रहे हैं.