माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence) सॉफ्टवेयर के ज़रिए काम करवाने का फैसला करने के बाद दर्जनों पत्रकारों (journalists) को बर्खास्त कर दिया गया है. गार्डियन की
रिपोर्ट के मुताबिक जो स्टाफ माइक्रोसॉफ्ट की MSN वेबसाइट का न्यूज़ होम पेज और उसके एज ब्राउज़र को चला रहे थे उन्हें काम करने से मना कर दिया गया और कहा गया कि अब उनकी ज़रूरत नहीं है, क्योंकि उनका काम अब रोबोट (Robots) पूरा करेंगे. जानकारी के लिए बता दें माइक्रोसॉफ्ट MSN के ज़रिए दुनियाभर में करोड़ों लोग खबरें पढ़ते हैं.
पीए मीडिया द्वारा नियोजित लगभग 27 कर्मचारी से बीते गुरुवार को कहा गया था कि वे एक महीने में अपनी नौकरी खो देंगे, जब Microsoft ने अपने होमपेज पर न्यूज़ लिखने, एडिट करने, चुनने और क्यूरेट करने के लिए इंसानों की नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को चुनने का फैसला लिया है.
(ये भी पढ़ें- जल्द बदल जाएंगे सबके मोबाइल नंबर! 10 की जगह होंगी 11 डिजिट, जानें डिटेल)
टीम में काम कर रहे एक पत्रकार ने कहा, ‘मैने अपना सारा समय ये पढ़ने में लगाया कि कैसे ऑटोमेशन और AI हमारी नौकरियों को लेने जा रहे हैं, और यहां आज मैं हूं - AI ने मेरी नौकरी भी ले ली है.’ पत्रकार ने आगे कहा कि इंसानों के जगह सॉफ्टवेयर को देना जोखिम भरा है, क्योंकि मौजूदा स्टाफ एडिटोरियल की स्ट्रीक्ट गाइडलाइंस को फॉलो करता है. इससे वह ये सुनिश्चित करता है कि यूज़र्स को उनके ब्राउज़र खोलते समय हिंसक या अनुचित कंटेंट सामने न आए.
माइक्रोसॉफ्ट साइट पर काम करने वाली टीम ओरिजिनल स्टोरीज़ नहीं रिपोर्ट करती, लेकिन वह एडिटोरियल कंट्रोल , दूसरे संस्थानों की स्टोरीज़ को सेलेक्ट करते हैं. साथ ही फॉरमैट में फिट करने के लिए वह एडिटोरियल कंटेंट और हेडलाइन को भी एडिट करते हैं.
(ये भी पढ़ें-सस्ते में मिल रहा है Xiaomi का 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला दमदार स्मार्टफोन, मिलेगी 4,500 mAh की बैटरी)
कई टेक कंपनियां पत्रकारिता में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इस्तेमाल करने के लिए एक्सपेरिमेंट कर रही हैं. हालांकि लेखों के लेखन को स्वचालित करने के प्रयासों को व्यापक रूप से नहीं अपनाया गया है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Artificial Intelligence, Microsoft, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : May 30, 2020, 15:57 IST