होम /न्यूज /तकनीक /Microsoft के सरफेस लैपटॉप 5, सरफेस प्रो 9 की भारत में एंट्री, जानिए क्या हैं स्पेसिफिकेशंस

Microsoft के सरफेस लैपटॉप 5, सरफेस प्रो 9 की भारत में एंट्री, जानिए क्या हैं स्पेसिफिकेशंस

माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप

माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप

माइक्रोसॉफ्ट के दो नए सरफेस प्रोडक्ट, Surface Laptop 5 और Surface Pro 9 अब भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं. इन्हें अथ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

माइक्रोसॉफ्ट के दो नए सरफेस प्रोडक्ट भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए हैं.
इन्हें अथॉराइज्ड कमर्शियल रीसेलर और चुनिंदा ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है.
कंपनी ने इन्हें पिछले महीने एडेप्टिव एक्सेसरीज जैसे अन्य प्रोडक्ट्स के साथ पेश किया था.

नई दिल्ली. पिछले महीने Microsoft ने Xbox एडेप्टिव कंट्रोलर और एडेप्टिव एक्सेसरीज जैसे अन्य प्रोडक्ट्स के साथ सरफेस लैपटॉप 5 और सरफेस प्रो 9 का अनावरण किया था. अब टेक दिग्गज ने घोषणा की है कि सरफेस लैपटॉप 5 और सरफेस प्रो 9 अब भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं. इन्हें अथॉराइज्ड कमर्शियल रीसेलर के साथ-साथ अमेजन, रियायंस डिजिटल, क्रोमा, विजय सेल्स और चुनिंदा ऑनलाइन और रिटेल पार्टनर के माध्यम से खरीदा जा सकता है.

13.5-इंच सरफेस लैपटॉप 5 इंटेल के 12वीं जेन कोर i5 के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,07,999 रुपये से शुरू होती है. वहीं, कोर i7 चिप और 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले सरफेस लैपटॉप 5 की कीमत 1,78,999 रुपये है, जबकि 15-इंच सरफेस लैपटॉप 5 के i7 कॉन्फिगरेशन की कीमत 1,39,999 रुपये है. माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो 9 कोर i7 का 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 9 1,67,999 रुपये में उपलब्ध है. इसका 512 जीबी एसएसडी वर्जन 1,98,999 रुपये में मिलेगा . इसके अलावा i7 के 32 जीबी रैम और 1TB स्टोरेज के साथ सरफेस प्रो 9 की कीमत 2,69,999 रुपये है.

सरफेस लैपटॉप 5 के स्पेसिफिकेशंस
सरफेस लैपटॉप 5 में 12th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर सीरीज मिलती है, जिसमें लंबी लाइफ वाली बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज होने पर पूरे दिन चल सकती है. यह 13.5 इंच और 15 इंच ऑप्शन में उपलब्ध है. यहi5 और i7 सीरीज कॉन्फ़िगरेशन दोनों में उपलब्ध है.सरफेस लैपटॉप 5 आउट ऑफ द बॉक्स विंडोज 11 पर चलता है.

यह भी पढ़ें- YouTube ने भारत में जुलाई-सितंबर महीने में हटाए 17 लाख वीडियो, कंपनी ने बताई वजह

दोनों मॉडल 8GB और 16GB रैम वेरिएंट में आते हैं. आप 256GB और 512GB इंटरनल स्टोरेज विकल्पों में से भी चुन सकते हैं. कनेक्टिविटी की बात करें, तो सरफेस लैपटॉप 5 वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, चार थंडरबोल्ट यूएसबी-सी पोर्ट, एक यूएसबी-ए 3.1 पोर्ट, एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक और एक सरफेस कनेक्ट पोर्ट सपोर्ट के साथ आता है. सरफेस लैपटॉप 5 का 13.5 इंच वर्जन 18 घंटे तक चलता है, जबकि 15 इंच वर्जन की बैटरी लाइफ 17 घंटे की है.

सरफेस प्रो 9 के फीचर्स
सरफेस प्रो 9 एक टू-इन-वन डिवाइस है, जो 13.3 इंच की पिक्सेलसेंस फ्लो स्क्रीन के साथ आता है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. डिवाइस को दो वेरिएंट में खरीदा जा सकता है. इसमें एक 12वीं जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर लाइनअप द्वारा संचालित होता है, जबकि दूसरे में माइक्रोसॉफ्ट का एसक्यू3 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे क्वालकॉम के साथ साझेदारी में डिजाइन किया गया है और यह 5जी कनेक्टिविटी प्रदान करता है.

यह भी पढ़ें- 6 हज़ार रुपये सस्ता हुआ OnePlus का प्रीमियम स्मार्टफोन, मिलेगी 80W की SUPERVOOC चार्जिंग

इंटेल वेरिएंट 8GB, 16GB और 32GB रैम वेरिएंट में उपलब्ध है और 1TB तक के इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है. हालांकि, 5G को सपोर्ट करने वाला क्वालकॉम वर्जन 8GB या 32GB रैम में उपलब्ध है और इसमें 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है.

बैटरी लाइफ की बात करें तो माइक्रोसॉफ्ट का दावा है कि सर्फेस प्रो 9 इंटेल वेरिएंट 15.5 घंटे तक चलता है जबकि क्वालकॉम वर्जन एक बार चार्ज करने पर 19 घंटे तक चल सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें इंटेल वर्जन थंडरबोल्ट 4 सपोर्ट के साथ दो यूएसबी-सी पोर्ट के साथ आता है, जबकि क्वालकॉम वर्जन एक सिम कार्ड स्लॉट के साथ आता है.

Tags: Microsoft, Tech news, Tech News in hindi, Technology

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें