माइक्रोसॉफ्ट ने की Teams प्रीमियम की शुरुआत
नई दिल्ली. माइक्रोसॉफ्ट ने बुधवार को Teams प्रीमियम की शुरुआत की है. इसमें OpenAI के GPT-3.5AI लैंग्वेज मॉडल के फीचर्स का भी सपोर्ट मिलेगा. माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के इस प्रीमियम वर्जन में इंटेलिजेंट रिकैप फीचर शामिल है. ये मीटिंग्स के नोट्स, टास्क और हाइलाइट्स को ऑटोमैटिकली जनरेट कर देता है. साथ ही यहां मीटिंग कंटेंट को ठीक तरह से प्रोटेक्ट करने के लिए वाटरमार्किंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि प्रीमियम सर्विस के लिए जून तक हर महीने 7 डॉलर देने होंगे. वहीं, जुलाई से इसकी कीमत 10 डॉलर हो जाएगी. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि उनका लक्ष्य ChatGPT की टेक्नोलॉजी को अपने सभी प्रोडक्ट्स में ऐड करना है. ताकी अल्फाबेट के गूगल से बेहतर तरीके से कंपीट किया जा सके. कंपनी ने हाल ही में OpenAI में मल्टी-बिलियन डॉलर के इन्वेस्टमेंट की घोषणा की थी.
We’re bringing the power of large language models, including OpenAI’s GPT, to Teams Premium, as we make meetings more intelligent, personalized, and protected. https://t.co/kFkTtPX2nj
— Satya Nadella (@satyanadella) February 1, 2023
पिछले साल से सुर्खियों में है ChatGPT
आपको बता दें कि OpenAI के ChatGPT को पिछले साल नवंबर में सार्विजनिक किया गया था. तब ये AI टूल काफी सुर्खियों में है. ये AI टूल काफी पावरफुल है. क्योंकि, इससे आसानी से किसी भी टॉपिक को समझा जा सकता है. आइडियाज मांगे जा सकते हैं. कहानियां लिखवाई जा सकती हैं और भी बहुत किया जा सकता है.
टीम्स प्रीमियम में हर स्पीकर के कंट्रीब्यूशन के साथ नोट्स, मेंशन्स और फुल ट्रांस्क्रिप्ट मौजूद रहेगा. इसी तरह अगर किसी सहयोगी ने मीटिंग के दौरान आपका नाम लिया हो तो वह भी आपको पर्सनैलाइज्ड टाइमलाइन मार्कर के साथ दिखाई देगा. इससे आप ये भी देख पाएंगे कि उस समय क्या चर्चा हुई. साथ ही माइक्रोसॉफ्ट में टीम्स के कुछ फीचर्स को भी लेकर उसे प्रीमियम कर दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Microsoft, Tech news hindi
UP Top Polytechnic College : ये हैं यूपी के टॉप गवर्नमेंट और एडेड पॉलिटेक्निक कॉलेज, मिलता है बढ़िया प्लेसमेंट
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?