होम /न्यूज /तकनीक /30 सेकेंड में कमरा ‘Chilled’ कर देगा Xiaomi का धांसू AC, कूलर जितना बिजली बिल, 55 डिग्री पारे का भी असर नहीं

30 सेकेंड में कमरा ‘Chilled’ कर देगा Xiaomi का धांसू AC, कूलर जितना बिजली बिल, 55 डिग्री पारे का भी असर नहीं

Xiaomi MIJIA AC में कई खासियत है. (Photo: Mi)

Xiaomi MIJIA AC में कई खासियत है. (Photo: Mi)

गर्मी के मौसम में बचने के लिए शियोमी ने काफी एडवासं AC लॉन्च किया है. ये एसी सिर्फ 30 सेकेंड में रूम में ठंडा कर सकता ह ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

Xiaomi मीजिआ एयर कंडिशनर कूल एडिशन बड़े 1hp डिज़ाइन के साथ आता है.
कंपनी का दावा है कि यह कम शोर और आवाज करने वाला एयर कंडीशन है.
एयर कंडीशनर स्मार्ट होम इकोसिस्टम के साथ कनेक्ट हो सकता है.

Xiaomi नए-नए प्रोडक्ट लॉन्च करके ग्राहकों को खुश करती रहती है. कंपनी अपने किफायती फोन के लिए तो पॉपुलर है ही, और अब शियोमी ने एक और धमाकेदार प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. शियोमी ने बाज़ार में मीजिआ एयर कंडिशनर कूल एडिशन (MIJIA Air Conditioner Cool Edition) को लॉन्च किया है. ये एसी बड़े 1hp डिज़ाइन के साथ आता है, जो कि 13 वर्ग मीटर तक के कमरे के लिए सही माना जाता है.

खास बात ये है कि ये AC 30 सेकेंड में तेज कूलिंग प्रदान करता है, और सिंगल कूलिंग/फिक्स्ड फ्रीक्वेंसी और एक बटन वाले डीह्यूमिडिफिकेशन फंक्शन को भी सपोर्ट करता है.

ये भी पढ़ें- क्या 4 नंबर पर पंखा चलाने पर कम खर्च होती है बिजली, और 5 पर चलाने से ज़्यादा? कितना सच, कितना भ्रम

MIJIA एयर कंडीशनर कूल एडिशन हाई क्वालिटी वाले कम्प्रेसर, बड़े-डायमीटर वाले विंड व्हील तकनीक और कम शोर वाले ऑपरेशन से लैस है.

एयर कंडीशनर तेज और ज़्यादा हवा की मात्रा पैदा करता है और 55 डिग्री सेल्सियस के बाहरी वातावरण में भी चल सकता है. ये SEER वैल्यू 3.89 के साथ 5-लेवर एनर्जी एफिशिंएसी का इस्तेमाल करता है, जिसका सीधा मतलब है कि एयर कंडीशनर प्रति साल 30kWh बिजली की बचत करने में सक्षम है.

Xiaomi MIJIA AC फीचर्स की बात करें तो इस AC में एयर कंडीशन हाई क्वालिटी कंप्रेसर और बेहतरीन वाले विंडो विल के साथ अटैचमेंट देखा जा सकता है. कंपनी का दावा है कि यह कम शोर और आवाज करने वाला एयर कंडीशन है. एयर कंडीशनर स्मार्ट होम इकोसिस्टम के साथ कनेक्ट हो सकता है.

ये भी पढ़ें- कब लगाएं फोन को चार्ज, 10%, 20% या 45% पर? यकीन कीजिए, इस बारे में बिलकुल नहीं जानते लोग

कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें तो इस AC को चीन की वैश्विक बाजार में लॉन्च किया गया है, जहां इसकी कुल कीमत चीनी युवान 1,999 रखी गई है. हालांकि भारतीय रुपये के हिसाब से देखा जाए इसकी कुल कीमत 24,000 रुपये होता है.  कंपनी द्वारा इस पर AC पर 300 युआन छूट दी जा रही है. हालांकि इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इस भारतीय बाजारों में पेश किया जाएगा या नहीं.

Tags: Redmi, Tech news hindi, Xiaomi, Xiaomi Redmi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें