भारत के सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन को पहले से और भी सस्ते में खरीदने का मौका, मिलेगी 30W डार्ट चार्जिंग

Realme Narzo 30 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है.
अगर आप भी कोई 5G फोन लेने की सोच रहे हैं तो रियलमी का ये फोन आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. खास बात ये है कि कंपनी का ये लेटेस्ट फोन अब सस्ता कर दिया गया है.
- News18Hindi
- Last Updated: March 9, 2021, 8:58 AM IST
रियलमी स्मार्टफोन्स को फ्लिपकार्ट पर चल रही कार्निवल सेल में काफी कम कीमत में घर लाया जा सकता है. सेल 12 मार्च तक चलेगी, तो डील पाने के लिए अभी आपके पास चार दिन बचे हैं. ये फोन फ्लिपकार्ट के साथ-साथ रियलमी ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध है. साथ ही सेल में एक्सिस बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड के ज़रिए इंस्टेंट डिस्काउंट पाया जा सकता है. वैसे तो यहां कई फोन पर ऑफर्स मिल रहे हैं, लेकिन रियलमी X7 Pro, नार्जो 30A, नार्जो 30 प्रो और X50 प्रो को काफी अच्छी डील पर घर लाया जा सकता है. Flipkart की इस सेल में रियलमी के 5G फोन को भी काफी अच्छे डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है, जिसमें भारत का सबसे किफायती 5G फोन रियलमी नार्जो 30 प्रो भी मौजूद है.
सेल में रियलमी नार्जो 30 प्रो को अब 16,999 रुपये के बजाए सिर्फ 15,999 रुपये में घर लाया जा सकता है. यानी कि ये 1 हज़ार रुपये कम में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा बिना 5G वाले लेटेस्ट फोन नार्जो 30A की बात करें तो इसे 750 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है. इसे अब ग्राहक 8,999 रुपये के बजाए सिर्फ 8,249 रुपये में खरीदा जा सकता है.
(ये भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे ‘पॉपुलर’ एंड्रॉयड स्मार्टफोन, 2 करोड़ से ज़्यादा लोगों की बना पंसद)
Realme Narzo 30 Pro 5G में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोलूशन 1080 x 2400 पिक्सल है. फोन के डिस्प्ले में पंच होल डिजाइन दिया गया है. एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है और यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर पर काम करता है.फोन में ट्रिपल कैमरा
कैमरे के तौर पर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन का प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है, जबकि इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मौजूद है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट के साथ 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 30W डार्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि ये 65 मिनट में 100% चार्ज हो जाएगी. कनेक्टिविटी के तौर पर इस स्मार्टफोन में 5G, 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
सेल में रियलमी नार्जो 30 प्रो को अब 16,999 रुपये के बजाए सिर्फ 15,999 रुपये में घर लाया जा सकता है. यानी कि ये 1 हज़ार रुपये कम में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा बिना 5G वाले लेटेस्ट फोन नार्जो 30A की बात करें तो इसे 750 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है. इसे अब ग्राहक 8,999 रुपये के बजाए सिर्फ 8,249 रुपये में खरीदा जा सकता है.
(ये भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे ‘पॉपुलर’ एंड्रॉयड स्मार्टफोन, 2 करोड़ से ज़्यादा लोगों की बना पंसद)
कैमरे के तौर पर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन का प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है, जबकि इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मौजूद है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट के साथ 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 30W डार्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि ये 65 मिनट में 100% चार्ज हो जाएगी. कनेक्टिविटी के तौर पर इस स्मार्टफोन में 5G, 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.