मोटोरोला ने कंफर्म कर दिया है कि कंपनी बहुत जल्दी महंगे स्मार्टफोन लांच करेगी.
नई दिल्ली. मोटोरोला (Motorola) के स्मार्टफोन्स को अब तक आपने बजट स्मार्टफोन में ही देखा होगा, लेकिन अब कंपनी ने फैसला किया है कि वह प्रीमियम डिवाइस (Premium Devices) भी बाजार में लाएगी. कंपनी ने कंफर्म कर दिया है की बहुत जल्दी मोटोरोला महंगे स्मार्टफोन लांच करेगी. लेनोवो (Lenovo) के स्वामित्व वाली मोटोरोला ने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया है.
सरबिया, रोमानिया, नीदरलैंड्स समेत कुछ और जगहों पर भी कंपनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से नए स्मार्टफोन का एक टीजर लॉन्च किया है. इस वीडियो टीचर में दिखाया गया है कि कंपनी का प्रीमियम स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 888 प्लस चिपसेट पर आधारित होगा. कंपनी ने अपने टीचर में यह हिंट दिया है कि इस स्मार्टफोन का कैमरा जबरदस्त होने वाला है. इसके लिए टैगलाइन दी गई है- इनक्रेडिबल फोटोग्राफी एक्सपीरियंस. मोटोरोला ने हालांकि यह नहीं बताया है यह स्मार्टफोन कब तक लांच किया जाएगा, लेकिन टीजर आने के बाद एक्सपर्ट समझ रहे हैं कि इसे लांच होने में बहुत ज्यादा देरी नहीं लगेगी.
क्यों मोटो G200 ही होगा ये फोन
यदि हम स्मार्टफोन के पिछले लीक्स देखें, तो यह स्मार्टफोन मोटो जी 200 (Moto G200) सकता है. कुछ एक्सपर्ट इसके मोटरोला एज़ 30 अल्ट्रा अथवा मोटो एज़ एक्स होने के दावे भी कर रहे हैं (Motorola Edge 30 Ultra aka Moto Edge X). हालांकि एज़ एक्स के लिए बताया जा रहा है कि वह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन फ्लैगशिप SoC के साथ लॉन्च होगा. इसलिए कहा जा सकता है कि टीज़ किया गया फोन मोटो जी 200 ही हो सकता है.
ये भी पढ़ें – लो जी! आ गया माइक्रोसॉफ्ट का Surface Go 3, क्या है कीमत और स्पेसिफिकेशन? जानिए
Moto G200 के स्पेसिफिकेशन्स
मोटो G200 के लिए उम्मीद की जा रही है कि ये स्मार्टफोन फुल एचडी प्लस स्क्रीन रेजोल्यूशन में होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz हो सकता है. स्नैपड्रैगन 888+ SoC पहले की कन्फर्म हो चुका है और इसके साथ 8 जीबी रैम हो सकती है. समझा जा रहा है कि ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.
कैमरा की बात करें तो पहला सेंसर Samsung S5KHM2 108 मेगापिक्सल हो सकता है. इसके साथ ही एक 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा हो सकता है. दो मेगापिक्सल का एक ओम्नीविजन डेप्थ सेंसर होगा. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का ही ओम्नीविजन OV16A1Q कैमरा मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें – iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब रिपेयरिंग पर होगा कम खर्चा
हाल ही में लीक हुई अन्य जानकारियों के आधार पर कहा जा रहा है कि इसकी स्क्रीन पर पंच-होल कटआउट डिजाइन होगा. बैकसाइड में कैमरा टॉप-लेफ्ट साइड पर दिया गया है. फोन की दाईं तरफ वॉल्यूम और पावर की (Power Key) दी गई है.
.
Tags: 5G Smartphone, Motorola, Portable gadgets