चीन की फोन निर्माता कंपनी ओप्पो रीनो ने अपना पहला 5 जी फोन लॉन्च कर दिया है. इससे पहले कंपनी ओप्पो रेनो और ओप्पो रेनो 10x जूम लॉन्च कर चुकी है. शंघाई में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च किए गए ओप्पो के 5जी वैरिएंट को अभी भारत में लॉन्च किए जाने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं.
ओप्पो रेनो 5जी वैरिएंट के सारे फीचर्स ओप्पो रेनो 10एक्स ज़ूम की तरह ही हैं.एक छोटा सा अंतर यह है कि इस फोन में रियर कैमरा के ऊपर 5G लोगो दिया गया है. Oppo Reno में 6.4 इंच (16.25 सेंटीमीटर) का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर से पावर्ड है. फोन में स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.1 परसेंट है. इसमें गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन और छठीं जेनरेशन का फिंगर प्रिंट सेंसर है. बैक साइड में ग्लास फिनिश है.
फोन में हीट को कंट्रोल करने के लिए कॉपर ट्यूब लिक्विड कूलिंग टेक्नॉलजी यूज़ की गई है. बात करें कैमरे की तो इसमें तीन रियर कैमरे और शार्क फिन सेल्फी कैमरा दिया गया है. प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा क्लीयर कैमरा है. फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस दिया गया है. फोन में 4,065mAh बैटरी दी गई है. Oppo Reno में भी हिडन फिंगरप्रिंट अनलॉक सिस्टम दिया गया है. Oppo Reno VOOC 3.0 सपॉर्ट के साथ आता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 26, 2019, 19:10 IST