होम /न्यूज /तकनीक /NASA ने सूर्यग्रहण को लेकर डाली ऐसी फोटो कि सब नक्शा खोलकर बैठ गए! क्या आपने देखी ये तस्वीर?

NASA ने सूर्यग्रहण को लेकर डाली ऐसी फोटो कि सब नक्शा खोलकर बैठ गए! क्या आपने देखी ये तस्वीर?

सूर्य ग्रहण को लेकर नासा ने मैप जारी किया है.

सूर्य ग्रहण को लेकर नासा ने मैप जारी किया है.

NASA ने एक मैप जारी किया है, जिसमें बताया है कि 2023 और 2024 में पड़ने वाले सूर्यग्रहण किन इलाकों में दिखाई देंगे और कि ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

14 अक्टूबर, 2023 और 8 अप्रैल, 2024 को होंगे सूर्य ग्रहण.
दोनों सूर्यग्रहण अमेरिका और उससे लगे मेक्सिको और कनाडा में दिखाई देंगे.
NASA ने बताया है कि कहां कितनी देर तक ग्रहण देखा जा सकेगा.

Solar Eclipse : भारतीय घरों में सूर्यग्रहण की तारीखों का पता चलते ही आमतौर पर कैलेंडर मार्क कर लिए जाते हैं, लेकिन अमेरिका में जनता कैलेंडर नहीं, नक्शे खोलकर बैठ गई है. वहां के लोग नक्शों में सूर्य ग्रहण खोज रहे हैं. नहीं समझे? असल में नासा ने एक फोटो जारी की है. इस फोटो में बताया गया है कि 2023 और 2024 में पड़ने वाले सूर्य ग्रहण किन-किन इलाकों में दिखाई देंगे. बस, लोग यही जानना चाह रहे थे. वे अपने जीवन में ऐसी खगोलीय घटनाओं के गवाह बनना चाहते हैं, जो कभी-कभार ही घटती हैं. ग्रहण भी उन चुनिंदा घटनाओं में से एक हैं, जिसे हम अपनी आंखों से देख पाते हैं. इसी वहज से लोग सूर्यग्रहण को लेकर खूब उत्साहित होते हैं. सारे ग्रहण दुनिया के हर हिस्से से दिखाई दें, ऐसा ज़रूरी नहीं है. नासा ने बताया है कि 14 अक्टूबर, 2023 का एनुलर यानी वलयाकार सूर्य ग्रहण और 8 अप्रैल, 2024 का पूर्ण सूर्य ग्रहण मुख्य रूप से अमेरिका में दिखेगा.

नासा ने अलग-अलग मिशन से इकट्ठा किए गए डेटा के आधार पर एक मैप भी शेयर किया है. इसमें बताया है कि कौन सा सूर्य ग्रहण कहां से कैसा दिखेगा. मैप में दो काली पट्टियां दिख रही हैं, जो अमेरिका के अलग-अलग इलाकों से होकर गुज़र रही हैं.

ये भी पढ़ेंः छात्र ने बनाया कमाल का सौर ऊर्जा मॉडल, जानें कैसे है सोलर पैनल से अलग

इसके साथ ही नासा ने अलग-अलग मिशन से इकट्ठा किए गए डेटा के आधार पर एक मैप भी शेयर किया है. इसमें बताया है कि कौन सा सूर्य ग्रहण कहां से कैसा दिखेगा. मैप में दो काली पट्टियां दिख रही हैं, जो अमेरिका के अलग-अलग इलाकों से होकर गुज़र रही हैं.

नासा ने मैप जारी करके बताया है कि 2023 और 2024 के सूर्यग्रहण कहां-कहां दिखेंगे.

ऊपर दिए मैप को आप देखेंगे तो इसमें 2 काली पट्टियां दिख रही हैं. एक एक काली पट्टी में पीले घेरे बने हुए हैं. ये वलयाकार सूर्यग्रहण का पाथ है. मतलब इन इलाकों में 14 अक्टूबर, 2023 का सूर्यग्रहण दिखेगा. ये पट्टी ओरेगॉन स्टेट से टेक्सस की तरफ जा रही है. इस पट्टी पर बने गोलों के नीचे पड़ने वाले इलाकों में सूरज एक रिंग ऑफ फायर की तरह दिखेगा. क्योंकि उसके किनारों को छोड़कर बीच का पूरा हिस्सा चांद से ढका होगा.

ये भी पढ़ेंः गर्मी को कहिए टाटा, लाइट न होने पर भी चलता रहेगा पंखा, अंधेरा होने पर रोशन करेगा कमरा

वहीं, दूसरी पट्टी में पर्पल रंग के गोले दिख रहे हैं. ये पट्टी टेक्सस से मेन स्टेट की तरफ जा रही है. इस पट्टी पर बने गोलों के नीचे पड़ने वाले इलाकों में 8 अप्रैल, 2024 को पूर्ण सूर्यग्रहण दिखेगा. इस दिन कुछ समय के लिए सूर्य चांद से पूरी तरह ढक जाएगा और केवल उससे निकलने वाली रोशनी दिखाई देगी.

दोनों ही मैप्स में गोलों के केंद्र में पड़ने वाले इलाकों में ग्रहण ज्यादा बेहतर दिखाई देगा. इसके साथ ही दोनों पट्टियों में सफेद रंग की लाइनें बनी हुई हैं. जिस गोले में जितनी ज्यादा लाइनें दिख रही हैं, उसके नीचे पड़ने वाले इलाकों में उतनी ज्यादा देर तक ग्रहण दिखाई देगा.

नासा के मुताबिक, दोनों ही दिन अमेरिका के लगभग सभी राज्यों में पूरा न सही, आधा ग्रहण ज़रूर दिखेगा. इसके साथ ही अमेरिका से लगे मेक्सिको के कुछ हिस्सों और कनाडा में दोनों दिन सूर्यग्रहण दिखाई देंगे.

Tags: Lunar eclipse, Nasa, Solar eclipse, Solar system

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें