नेटफ्लिक्स Password Sharing खत्म कर रहा है.
Netflix Password Sharing: OTT सर्विस का पासवर्ड दोस्तों या घरवालों के साथ शेयर करना आम बात है. लेकिन अगर आप नेटफ्लिक्स यूज़र हैं और अपने किसी करीबी के साथ पासवर्ड शेयर करते हैं तो बस समझिए अब ये सिलसिला खत्म होने वाला है. नेटफ्लिक्स ने अपने पासवर्ड शेयरिंग के नियम में बड़े बदलाव करने का ऐलान कर दिया है. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि इस तिमाही में पेड शेयरिंग सर्विस शुरू की जाएगी. यानी अब अगर आपने अपने नेटफ्लिक्स का पासवर्ड अपने किसी खास के साथ शेयर करते हैं तो इसके लिए आपको अलग से पैसे चुकाने होंगे.
हाल ही में, नए सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ग्रेग पीटर्स और टेड सारंडोस ने ब्लूमबर्ग के साथ एक इंटरव्यू में पासवर्ड शेयर करने की समाप्ति को कंफर्म किया है, और इसकी ज़्यादा डिटेल शेयर की है. पीटर्स के मुताबिक, कंट्रोल पासवर्ड शेयरिंग करने के बाद वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूज़र्स के एक्सपीरिएंस के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे.
अब सवाल ये है कि नेटफ्लिक्स असल अकाउंट होल्डर की पहचान कैसे करेगा? स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने पहले बताया था कि नेटफ्लिक्स नए पासवर्ड शेयरिंग नियम को आईपी एड्रेस, डिवाइस आईडी और अकाउंट एक्टिविटी के जरिए लागू करेगा. इस तरह, स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म उन उपयोगकर्ताओं की पहचान करेगा जो किसी विशेष घर से बाहर हैं और नेटफ्लिक्स कंटेंट को मुफ्त में देखना चाहते हैं.
नेटफ्लिक्स ने कहा है कि अब केवल एक ही डिवाइस या मोबाइल में नेटफ्लिक्स को लॉगइन किया जा सकेगा. अभी तक ऐसा होता था कि अगर किसी ने नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन ले रखा था तो उसे वह चार से पांच लोगों को शेयर कर सकता था. यानी नेटफ्लिक्स के एक सब्सक्रिप्शन का फायदा एक साथ चार-पांच लोग उठा सकते थे.
पासवर्ड शेयरिंग से हो रहा है नुकसान
हालांकि कंपनी अब इस तरह की सेवा को बंद करने जा रही है. नेटफ्लिक्स का कहना है कि पासवर्ड शेयर होने की वजह से कंपनी को काफी नुकसान हो रहा है, और यही वजह से कंपनी लॉगइन पासवर्ड शेयर करने की सुविधा को बंद करने जा रही है. कंपनी का यह भी कहना है कि वह नेटफ्लिक्स पर दर्शकों के एक्सपीरिएंस को और भी ज्यादा शानदार बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है.
बता दें कि OTT प्लेटफॉर्म ने हाल ही में नवंबर में एक कम कीमत वाला, ऐड-सपोर्टेड प्लान लॉन्च किया है जो फिलहाल US, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, स्पेन सहित 12 बाजारों में उपलब्ध है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mobile Phone, Netflix, Tech news, Tech news hindi
'तारा सिंह' बेटे के लिए पाकिस्तान में मचाएगा गदर! लीक हुई 'Gadar 2' की कहानी; हैरान कर देगी स्टोरी
PHOTOS: बेटे ने जताई इच्छा और पिता ने मंगवा दिया हेलिकॉप्टर, फिर रवाना हुई बारात; पिता-पुत्र की अनोखी कहानी
कहां हैं 'तेरे नाम' वाले सरफराज खान? बने थे सलमान खान के बेस्ट फ्रेंड; लीजेंड एक्टर के हैं बेटे