नेटफ्लिक्स पर Sacred Games जैसे पॉपुलर शो मौजूद है, जिसका हाल ही में दूसरा सीज़न भी आया है. तो अगर आप भी Netflix शोज़ का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि कैसे इसे आप अपने फोन में एक्टिव कर सकते हैं.
आपको बता दें कि Netflix अभी 499 रुपये, 649 रुपये और 799 रुपये का बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान ऑफर करता है. इसके 499 रुपये में एक स्क्रीन, 649 रुपये वाले प्लान में 2 स्क्रीन और 799 रुपये वाले प्लान में 4 स्क्रीन मिलती हैं. साथ ही इन प्लान्स को टैब और स्मार्टफोन्स के अलावा लैपटॉप और टीवी पर भी ऐक्सेस किया जा सकता है. मगर 199 रुपये वाले मंथली प्लान में यूज़र्स कंटेंट को TV पर कास्ट नहीं कर सकते हैं. (ये भी पढ़ें- Jio GigaFibre दुनिया का सबसे सस्ता-सबसे तेज ब्रॉडबैंड, आपको मिलेंगी ये सुविधाएं)
नेटफ्लिक्स पर Sacred Games जैसे पॉपुलर शो मौजूद है, जिसका हाल ही में दूसरा सीज़न भी आया है. तो अगर आप भी Netflix शोज़ का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि कैसे इसे आप अपने फोन में एक्टिव कर सकते हैं.
ऐसे ऐक्टिवेट करें नेटफ्लिक्स का 199 रुपये वाला मोबाइल प्लान
---नेटफ्लिक्स(Netflix) वेबसाइट या ऐप ओपन करें.
--- 'ट्राई 30 डेज फ्री' (Try 30 Days Free) सेलेक्ट करें.
---यहां से 'सी द प्लान्स'(See the plans) में जाएं.
---इसके बाद मोबाइल > कंटिन्यू (continue) पर जाएं.
---इसके बाद अकाउंट क्रिएट करें.
---इसके बाद Payment डिटेल्स भरें.
इसके बाद आप नेटफ्लिक्स कंटेंट को आराम से देख पाएंगे. (ये भी पढ़ें- महिला ने Google पर किया ये सर्च और अकाउंट हो गया खाली, आप भी हो जाएं सावधान)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mobile Phone, Netflix, Netflix india, Sacred Games 2
'पठान' पर पहली बार बोले शाहरुख खान, जॉन अब्राहम को लेकर रखी अपनी राय; दीपिका ने भी कही बड़ी बात
मुरली विजय के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में निकले 4490 रन, फिर भी केवल धोखेबाज दोस्त के रूप में रह गए मशहूर
Kota Doria Sarees: सोने-चांदी के तार और रेशम से सजती हैं कोटा डोरिया साड़ियां, विदेशों में भी है डिमांड