फोन कोई भी हो, लेकिन उसमें नेटवर्क जैसी दिक्कतों के चलते बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है. खराब नेटवर्क हमारे कई काम बिगाड़ देता है, और कभी-कभी तो खराब नेटवर्क के चलते किसी से इमरजेंसी में भी कनेक्ट नहीं हो पाते हैं. इतना ही नहीं ऐसा होने पर कॉल डिसकनेक्ट की समस्या भी लगातार आने लगती है. ऐसी स्थिति में हम दूसरी कंपनी में नंबर पोर्ट कराने की सोचते हैं.
लेकिन क्या आपको पता है कि आपको इतनी झंझट लेने की ज़रूरत नहीं है, ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसी परेशानी से निजात पाने के लिए आपके फोन में ही खास फीचर दिया गया है. क्या है वह फीचर और कैसे ये आपके काम आएगा, आइए जानते हैं पूरी डिटेल.
ध्यान रहे कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके घर में Wi-Fi होना बहुत जरूरी है. यानी Wi-Fi के जरिए आप नेटवर्क की समस्या को आराम से खत्म कर सकते हैं. इस सेटिंग को ऑन करने के बाद आप सामान्य फोन कॉल की तरह ही वाई-फाई कॉलिंग का फायदा उठा सकेंगे.
आपको बता दें कि हर एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन और iPhone में Wi-Fi Calling की फीचर की सविधा मिलती है. इसके जरिए नेवटर्क में आ रही समस्या को सुलझा सकते हैं.
Android यूज़र के लिए ये है स्टेप्स
1.अगर आप Android यूजर हैं, तो आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा. यहां Network & Internet के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
2.अब आपके सामने Wi-Fi Preferences का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करके आपको Advanced के ऑप्शन पर जाना होगा.
3.यहां से आप Wi-Fi Calling के ऑप्शन को इनेबल कर सकते हैं.
नोट: ध्यान रहे कि एंड्रॉयड स्किन अलग-अलग होने की वजह से आपको वाईफाई इनेबल करने का तरीका थोड़ा अलग हो सकता है. ऐसे में आप सेटिंग में जाकर Wi-Fi Calling को डायरेक्ट भी सर्च कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mobile Phone, Tech news