नियमों का पालन नहीं करने पर सोशल मीडिया कंपनियों पर आपराधिक कार्रवाई की जा सकती है.
नई दिल्ली. फेसबुक (Facebook) पर अब महिलाओं की सहमति के बिना उनकी अंतरंग तस्वीरें (non-consensual intimate images (NCII)) वायरल नहीं हो पाएंगी. मेटा ने वूमन सेफ्टी (Women Safety) के लिए फेसबुक को StopNCII.org के साथ जोड़ा है. इसके साथ ही मेटा ने वूमन सेफ्टी हब (Women Safety Hub) की भी पेशकश की है. वूमन सेफ्टी हब 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा, जिसमें हिन्दी भी शामिल है. इस वूमन सेफ्टी हब में महिलाएं फेसबुक पर सुरक्षित रहने के विभिन्न टिप्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकती हैं, जिसके लिए उन्हें मेटा की ओर से कई विशेष टूल भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
मेटा प्लेटफॉर्म्स की निदेशक करुणा नैन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मेटा की यह पहल सुनिश्चित करेगी कि सभी महिलाएं इस प्लेटफार्म का उपयोग कर सकें. भाषा से संबंधित किसी को भी किसी प्रकार की समस्या न हो.
ये भी पढ़ें – सरकारी सुविधा: WhatsApp पर मिलेंगे डॉक्टर, बस उन्हें Hi लिखें और लें परामर्श
कैसे काम करता है StopNCII.org का टूल
StopNCII.org एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका प्रमुख मकसद है कि प्लेटफार्म पर सहमति के बिना किसी की तस्वीरों को शेयर या वायरल होने से रोका जा सके. इस प्लेटफार्म पर पीड़ितों को बहुत सारे टूल मिलते हैं, जिसके जरिए वे अपनी समस्या की शिकायत कर सकते हैं.
जब यूजर शिकायत करेगा तो ये प्लेटफार्म एक यूनिक आईडी के माध्यम से विवादित हुए पोस्ट पर एक्शन लेगा. फेसबुक के ऑटोमेटिक टूल अपलोड की गई फोटो की स्कैनिंग करते हैं. एक बार शिकायत किए जाने के बाद ये टूल उन्हीं तस्वीरों के आधार पर बेनाम हैशेज (Anonymised Hashes) या एक खास डिजिटल आइडेंटिफायर जेनरेट करता है. इसी डिजिटल डेटा के आधार पर टूल अपने पार्टनर प्लेटफॉर्म्स पर भी स्कैन करता है. जब भी टूल उससे मेल खाती तस्वीर देखता है तो उसे उसे ऑटोमेटिकली रिमूव कर देता है, ताकि कोई भी उसे देख न पाए.
ये भी पढ़ें – एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अलर्ट! कई Apps चुरा रहे हैं आपके बैंक अकाउंट की डिटेल्स
90 प्रतिशत का रिमूवल रेट
StopNCII.org का दावा है कि महिलाओं द्वारा अब तक रिपोर्ट किए गए मामलों में इस टूल का रिमूवल रेट 90 प्रतिशत है. 2015 से लेकर अब तक 2 लाख से ज्यादा महिलाओं से जुड़ी तस्वीरों को हटाया जा चुका है. बता दें कि मेटा ने अपने प्लेटफार्म पर महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर Red Dot फाउंडेशन और सेंटर फॉर रिसर्च (CSR) के साथ भी साझेदारी की है.
मेटा (Meta) के अनुसार, भारत में इस समय मात्र 33 प्रतिशत महिलाएं ही सोशल मीडिया का यूज कर रही हैं. पुरुषों की बात करें तो 67 प्रतिशत भारतीय पुरुष फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं. महिलाएं अपनी सुरक्षा के कारणों की वजह से सोशल मीडिया पर आने से घबराती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Facebook, Facebook security, Technology, Women Safety
डेली डाइट में करें जीरे को शामिल, होंगे 6 हैरान करने वाले फायदे, कई बीमारियां भी रहेंगी दूर
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत