Google Photos में मिलेगा नया टूल,
नई दिल्ली. गूगल फोटोज का इस्तेमाल दुनियाभर में फोटो स्टोरेज के लिए किया जाता है. स्टोरेज के अलावा इसमें यूजर्स को कई शानदार फीचर्स भी मिलते हैं. इन फीचर्स की मदद से आप अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप Google Photos से अपने फोटोज को शेयर भी कर सकते हैं. अब गूगल इसमें एक और नया फीचर जोड़ने वाली है. इसकी मदद से यूजर्स अपने फोटो को आसानी से सर्च कर सकेंगे.
जानकारी के मुताबिक Google Photos एक नए फेस-बेस्ड सर्च टूल की टेस्टिंग कर रही है. इस टूल की मदद से यूजर्स किसी भी फोटो को आसानी से और जल्द सर्च कर सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी फोटोज ऐप में एक जैसे रिजल्ट को सर्च करने के लिए कंपनी Google Lens को एक नए शॉर्टकट ऑप्शन के साथ रिप्लेस करेगी.
तस्वीरों को करता है सर्च
फिलहाल यूजर्स को फोटो देखते समय स्क्रीन के सबसे नीचे Google Lens का ऑप्शन मिलता है. बता दें कि गूगल लेंस टेक्स्ट की जगह फोटो का यूज करके उससे मिलती -झुलती फोटो सर्च करने में मदद करता है. इतना ही नहीं यह आपकी पुरानी तस्वीरों पर लिखे टेक्सट को ट्रांसलेट भी करता यह नया बटन यूजर्स को पुराने फोटो को फिर से देखने का ऑप्शन भी देता है.
यह भी पढ़ें- गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया Google Pixel Fold फोन, जानिए कब होगा लॉन्च?
कैसे काम करेगा फीचर?
यूजर्स जब Google Photos में नए फीचर का इस्तेमाल ऐसी तस्वीर पर करेंगे, जिसमें ककई फेस है तो यह उसमें मौजूद लोगों की अन्य फोटोज सर्च करेगा. इतना ही नहीं नए बटन की मदद से यूजर्स संबंधित फोटो के साथ मेमोरी लेन में भी आसानी से पहुंच सकेंगे. इस नए टूल से फोटो में मौजूद अन्य व्यक्ति की दूसरी तस्वीरों को भी सर्च करना आसान हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- सट्टेबाजी विज्ञापन को लेकर सख्त हुई सरकार, गूगल से Betting Ads हटाने को कहा
तस्वीर में मौजूद लोगों की तस्वीरें करेगा सर्च
अगर आप किसी मल्टीपल फेस वाली फोटो पर इस टूल का यूज करेंगे तो यह फीचर उस फोटो में मौजूद लोगों की दूसरी तस्वीरों को सर्च करेगा. हालांकि, अगर कोई यूजर उसी फोटो में किसी ऑब्जेक्ट पर टैप करता है, तो आपको यह Google लेंस ऐप पर ले जाया जाएगा.
कब रोलआउट होगा फीचर
इस फीचर को गूगल सभी यूजर्स के लिए कब तक रोल आउट करेगी, फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं है. हालांकि, उम्मीद है कि कंपनी इस संबंध जल्द कोई ऑफिशियल घोषणा कर सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Google, Google apps, Google photos, Tech news, Tech News in hindi