नई दिल्ली. Realme अपना अगला स्मार्टफोन GT 2 एक्सप्लोरर मास्टर एडिशन 12 जुलाई को लॉन्च करेगा, लेकिन यह कंपनी का एकमात्र नया प्रोडक्ट नहीं होगा. Realme ने टीज किया है कि वह अपना नेक्स्ट ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स भी लॉन्च करेगा. इसे Realme Buds Air 3 Neo कहा जाता है और ये नए ईयरबड्स Realme Buds Air 2 Neo का अपग्रेड वर्जन होंगे, जिसे पिछले साल पाकिस्तान में लॉन्च किया गया था.
अपनी वेबसाइट पर Realme ने बड्सएयर 3 Neo के लुक का खुलासा किया है. कंपनी ने कहा है कि इसका डिजाइन बड्स एयर 3 नियो स्टीम के डिजाइन की तरह नहीं होगा. हालांकि Buds Air Neo 3, डिजो बड्स जेड प्रो की तरह दिखता है. यह भारत में 2,999 रुपये में उपलब्ध है. वेबसाइट पर लगे पोस्टर से पता चलता है कि ईयरबड्स सफेद रंग में आएंगे और स्टेम पर सिल्वर एक्सेंट होगा.
Realme Buds Air 3 Neo के फीचर्स
Realme ने अभी तक बड्स एयर 3 नियो के फीचर्स की जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह देखते हुए कि यह बड्स एयर नियो 2 का सक्सेसर होगा, तो इसमें कम से कम एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन और एंवाइरंमेंटल नॉइस कैंसिलेशन फीचर्स के साथ आएगा. फिलहाल बड्स एयर 3 नियो की कीमत भी स्पष्ट नहीं है. बड्स एयर 3 नियो को जीटी 2 एक्सप्लोरर मास्टर एडिशन के साथ लॉन्च किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Apple के नए AirPods Pro में नहीं मिलेगा हार्ट-रेट सेंसर : गुरमन
12 जुलाई को लॉन्चिंग इंवेंट
12 जुलाई को होने वाले इवेंट से पहले Realme ने अपने अपकमिंग फोन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें फोन के डिजाइन और लुक को दिखाया गया है. Realme ने फोन के बैक पैनल के लिए एक सुंदर बेज रंग चुना है, जबकि कॉर्नर पर ब्राउन कलर का ट्रिम एक फ्लैप की तरह दिखता है, जो फोन के स्लैब को प्रोटेक्ट करते हैं. फोन के स्पेसिफिकेशन आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आए हैं, लेकिन एक लीक से पता चलता है कि इसमें स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर, 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 50-मेगापिक्सल कैमरा और 100W चार्जिंग बैटरी होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Realme, Tech news, Tech News in hindi, Technology
'रक्षा बंधन' का प्रमोशन कर परेशान हुए अक्षय कुमार, कहा- 'फिल्म बनाना आसान है, पर प्रमोशन बच्चे की जान ले लेते हैं'
राजस्थान के इस गांव में अनोखे अंदाज में मनाते हैं रक्षाबंधन, पेड़ों को बांधी जाती है राखी, देखें PHOTOS
PHOTOS: 'Gandi Baat' फेम एक्ट्रेस महिमा गुप्ता ने शेयर कीं बोल्ड तस्वीरें, मचाया इंटरनेट पर तहलका!