होम /न्यूज /तकनीक /5G अवतार में आएगा Nokia 6600, मिलेंगे दमदार फीचर्स, डिजाइन ने जीता लोगों का दिल

5G अवतार में आएगा Nokia 6600, मिलेंगे दमदार फीचर्स, डिजाइन ने जीता लोगों का दिल

नए अवतार में जल्द वापसी करेगा Nokia 6600

नए अवतार में जल्द वापसी करेगा Nokia 6600

नोकिया के जल्द ही Nokia 6600 5G स्मार्टफोन लेकर आने की अफवाह है. ट्विटर पर फोन की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें फोन ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

Nokia 6600 5G स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है.
फोन का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में फोन के डिजाइन को देखा जा सकता है.

नई दिल्ली. एक समय था जब हर कोई Nokia 6600 का दिवाना था. उस समय हर शख्स की ख्वाहिश होती थी कि उसके पास भी ओवल शेप वाला ये धांसू मोबाइल हो. इसके बाद बाजार में एंड्रॉयड फोन की एंट्री हुई और Nokia 6600 मार्केट से ओझल हो गया है. वहीं, समय के साथ-साथ कंपनी भी स्मार्टफोन के बाजार में उतरी और लोग भी Nokia 6600 को भूल बैठे. इस बीच नोकिया दमदार स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है. हालांकि, अब अन्य कंपनियां 5जी फोन लेकर आ रही है.

इस बीच उम्मीद की जा रही है कि नोकिया भी अपना 5जी फोन्स को मार्केट में लेकर आएगी. इन दिनों ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि नोकिया जल्द ही Nokia 6600 5G स्मार्टफोन लेकर आएगी. Nokia 6600 5G Ultra इस साल दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है.

6000mAh की बैटरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Nokia 6600 5G फोन में 6.9-इंच का डिस्प्ले मिलेगा. इसके अलावा फोन में 108MP प्राइमरी कैमरा मिलने की अफवाह है. यह फोन 6000mAh की दमदार बैटरी से लैस होगा. यह Corning Gorilla Glass 7 कि प्रोटेक्शन के साथ आ सकता है.

य़ह भी पढ़ें- Nokia 2780 Flip फोन हुआ लॉन्च, 4GB रैम से लैस है डिवाइस, कीमत भी बेहद कम

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ 5G प्रोसेसर मिल सकता. कंपनी इसमें एंड्रॉयड वर्जन 13 लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम ऑफर कर सकती है. मोबाइल के स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें आपको 6/8 GB रैम और 128/256 GB ROM इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है.

कब आएगा फोन?
अफवाह है कि Nokia 6600 5G Ultra को इस साल दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी इस फोन को कितने देशों में लॉन्च करेगाी. इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. इसके अलावा कंपनी ने फोन को लेकर कुछ भी नहीं बताया है. फिलहाल कंपनी ने यह तक नहीं बताया है कि फोन लॉन्च होगा भी या नहीं.

Tags: Mobile, Nokia, Nokia smartphones, Smartphone, Tech news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें