होम /न्यूज /तकनीक /सबकी छुट्टी कर देगा OnePlus का धाकड़ फोन, 7 फरवरी को आ रहा है भारत, फीचर्स लीक

सबकी छुट्टी कर देगा OnePlus का धाकड़ फोन, 7 फरवरी को आ रहा है भारत, फीचर्स लीक

OnePlus 11 5G को  7 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा.

OnePlus 11 5G को 7 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा.

वनप्लस 11 5जी को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है, और इसी बीच इस फोन के कलर वेरिएंट और रैम, स्टोरेज की जानकारी सामने ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

OnePlus 11 5G को टाइटन ब्लैक और इटरनल ग्रीन कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है.
फोन में 5,000mAh की डुअल बैटरी होने की उम्मीद है, जो 100W SuperVOOV के साथ आएगी.
वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.4 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट मिलेगा.

OnePlus 11 5G: वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन वनप्लस 11 5जी (OnePlus 11 5G) को लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी फोन को 7 फरवरी को ग्लोबली लॉन्च करेगी, जिसमें भारत भी शामिल है. लॉन्चिंग से पहले फोन के कलर ऑप्शन और स्टोरेज मॉडल ऑनलाइन लीक हो गए हैं. प्राइबाबा की रिपोर्ट के मताबिक OnePlus 11 5G को टाइटन ब्लैक और इटरनल ग्रीन कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा.

रिपोर्ट में वनप्लस इंडिया की वेबसाइट का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है, जिसमें फोन के स्टोरेज और कलर ऑप्शन दिख रहे हैं. इसके अनुसार, फोन को दो रैम मॉडल में पेश किया जाएगा. ये 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB और 16GB रैम के साथ आएगा. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि इसके और भी वेरिएंट को लॉन्च किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- टीवी-पंखा सब चलाता है ये छोटू जनरेटर, चार्ज करने के लिए न बिजली चाहिए न तेल

OnePlus 11 5G चीन में पहले से ही उपलब्ध है. इसलिए माना जा सकता है कि स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा.

कैसे हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 6.7-इंच का QHD+ सैमसंग LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जो कि 20.1:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा. इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है. इसे ऑलवेज़ ऑन डिस्प्ले सपोर्ट मिलता है और यह 525ppi के पिक्सेल डेंसिटी के साथ 1300 nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. स्मार्टफोन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7 प्रोटेक्शन भी दी जा सकती है और ये HDR और Dolby Vision सपोर्ट देता है.

कैमरों की बात की जाए तो फोन में हैसलब्लैड-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो कि f/1.8 लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर के साथ आएगा. ये डिवाइस f/2.2 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल Sony IMX58 अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 32 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर के साथ आता है. वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.4 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट मिलता है.

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर Delete हुए मैसेज को पढ़ें, बहुत कम लोगों को पता है ये जुगाड़, Risky भी नहीं

डिवाइस में 5,000mAh की डुअल बैटरी है और यह 100W SuperVOOV फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये जानकारियां फोन के चाइनीज़ वेरिएंट के आधार पर हैं. इसलिए ऐसा हो सकता है कि भारतीय वेरिएंट में थोड़े बदलाव हों.

Tags: Mobile Phone, Oneplus, Tech news, Tech news hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें