होम /न्यूज /तकनीक /OnePlus 11 के स्पेसिफिकेशंस लीक, iQoo 11 को टक्कर देगा स्मार्टफोन

OnePlus 11 के स्पेसिफिकेशंस लीक, iQoo 11 को टक्कर देगा स्मार्टफोन

OnePlus 11 के स्पेसिफिकेशंस लीक

OnePlus 11 के स्पेसिफिकेशंस लीक

वनप्लस 11 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं. यह फोन बाजार में iQoo 11 स्मार्टफोन को टक्कर देगा. फोटोग्राफी के ल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

वनप्लस 11 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं.
यह फोन बाजार में iQoo 11 स्मार्टफोन को टक्कर देगा.
फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा.

नई दिल्ली. पिछले कुछ समय से OnePlus 11 स्मार्टफोन सुर्खियों में बना हुआ है. यह फोन कथित तौर पर OnePlus 10 Pro के सक्सेसर के तौर पर बाजार में डेब्यू करेगा. इस बीच फोन को लेकर लेटेस्ट लीक सामने आई है. लीक के में वनप्लस 11 के स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है. लेटेस्ट लीक की मानें, तो यह फोन iQoo 11 स्मार्टफोन को टक्कर देगा.

जानकारी के मुताबिक दोनों फोन में 2K फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा. वहीं, फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा. इतना ही नहीं दोनों डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है.

फोन में मिलने वाला डिस्प्ले
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो के हवाले से कहा है कि OnePlus 11 स्मार्टफोन में 2K रिजलूशन वाला कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा. वहीं, IQOO 11 स्मार्टफोन में 2K फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा. वनप्लस 11 और आइकू 11 दोनों ही फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी.

यह भी पढ़ें- Google ने चैट और जीमेल के लिए कस्टम इमोजी किया रिलीज, पर्सनल एक्सपीरियंस होगा बेहतर

दोनों स्मार्टफोन का कैमरा
फोटोग्राफी के लिए दोनों ही स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. हालांकि, दोनों फोन में बाकी कैमरा सेंसर्स अलग होंगे. वनप्लस 11 में 48MP का सेकेंडरी कैमरा और 32MP का तीसरा कैमरा मिलेगा. वहीं, दूसरी ओर आइकू 11 फोन में 13MP का सेकेंडरी कैमरा और 12MP का तीसरा सेंसर मिलेगा.

यह भी पढ़ें- खतरे में iPhone और iPad यूजर्स, इन डिवाइसों में मिलीं खामियां, सरकार ने हाई रिस्क चेतावनी जारी की

OnePlus 11 के स्पेसिफिकेशंस
हालिया लीक के अनुसार OnePlus 11 में 6.7-इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है. इसके अलावा फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप मिल सकता है. OnePlus 11 को कंपनी 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 16GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है.

iQoo 11 के फीचर्स
वहीं दूसरी ओर IQOO 11 में 6.78 इंच E6 AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. इसका रिफ्रेश रेट 144Hz हो सकता है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस हो सकता है. फोन 8GB और 12GB रैम के साथ आ सकता है. वहीं, अगर बात करें फोन के स्टोरेज की, तो फोन में आपको 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है.

Tags: Oneplus, Smartphone, Tech news, Tech News in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें