होम /न्यूज /तकनीक /उम्मीद से सस्ता हो सकता है OnePlus 7 Pro, लीक हुई भारतीय कीमत

उम्मीद से सस्ता हो सकता है OnePlus 7 Pro, लीक हुई भारतीय कीमत

Oneplus 7 Photo (Slashleaks)

Oneplus 7 Photo (Slashleaks)

OnePlus 7 Pro कई फीचर्स पहले भी सामने आ चुके हैं, मगर अब इसके कीमत को लेकर खुलासा हुआ है...

    OnePlus के नए स्मार्टफोन्स का इंतज़ार बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. इस बार फैंस के बीच कंपनी के नए वर्जन ‘OnePlus 7 Pro’ को लेकर काफी चर्चा है, क्योंकि ऐसा पहली बार होगा जब वनप्लस अपना ‘Pro’ वर्जन पेश करेगी. इससे पहले लॉन्च हुए फोन मेन वेरिएंट के साथ ‘T’ वेरिएंट में पेश किए गए हैं. उदाहरण के तौर पर OnePlus 3, OnePlus 3T, OnePlus 5 और One Plus 5T.  इस फोन के कई फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं. अब इसके कीमत को लेकर भी जानकारी लीक हुई है. हालांकि पहले भी इसकी कीमत लीक हो चुकी है, मगर इस बार इसकी कीमत भारतीय रुपये में लिस्ट की गई है. ये कीमत पहले आई कीमत से कम है, जो ग्राहकों को खुश कर सकती है. आइए नज़र डालते हैं कि पहले बताई गई कीमत से कितने सस्ते में लॉन्च हो सकते हैं.  (ये भी पढ़ें-WhatsApp की हर Video Call को Record करना है आसान, वीडियो में देखें पूरा तरीका )

    ट्वीट में बताया गया कि OnePlus 7 प्रो के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये में होगी. इसकॉ 8GB रैम+256GB स्टोरेज की कीमत 52,999 रुपये, 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज की कीमत 57,999 रुपये. हालांकि ट्वीट में ये भी कहा गया कि ये कीमत लॉन्च के समय कम या ज़्यादा हो सकती है.


    पहली आई कीमत से सस्ता हो सकता है OnePlus 7 Pro
    अगर पहले आई जानकारी से तुलना करें तो उस ट्वीट में बताया गया था कि OnePlus 7 प्रो के  8GB रैम+256GB स्टोरेज की कीमत EURO 749 (लगभग 58,500 रुपये), 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज की कीमत EURO 819 (लगभग 64,000 रुपये) होगी. बता दें कि ट्वीट में फोन के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई थी. तो इस हिसाब से फोन की कीमत को लेकर जो क्यास लगाया जा रहा है उससे कम में लॉन्च हो सकता है OnePlus 7 Pro.  (ये भी पढ़ें -Jio सिम वालों को फायदा, फोन पर फिल्में देखते हुए बचाएं इंटरनेट डेटा)

    OnePlus 7 में ये हो सकते हैं फीचर्स
    OnePlus 7 में 6.4 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा. यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. इसके अलावा दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा जो 3X ऑप्टिकल जूम के साथ आएगा और तीसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा.

    कलर वेरिएंट की जानकारी लीक
    हाल ही में आई जर्मन टेक्नोलॉजी साइट WinFuture.de की रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि वनप्लस 7 प्रो क्लासिक ब्लैक और न्यू नेबुला ब्लू कलर में लॉन्च होगा. इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको कोई नॉच नहीं मिलेगा. वहीं इसमें फुल स्क्रीन होगा और चिन को मिलाकर बहुत ही पतला सा बेजेल होगा.

    Tags: Oneplus, Oneplus 2, Oneplus 5T, OnePlus 6

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें