वनप्लस (OnePlus) ने वनप्लस 8 और 8 प्रो स्मार्टफोन के लिए नए अपडेट को रोलआउट किया है. ये नया अपडेट ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम को 11.0.10.10 वर्जन पर ले आएगा. इसके अलावा इस अपडेट दिसंबर 2021 में सिक्योरिटी और बग अपडेट भी शामिल है. ये अपडेट दोनों डिवाइस पर ओवर-दी-एयर (OTA) के जरिए आएंगे और ये अपडेट कई फेजेज में आएंगे, तो सभी यूजर्स के डिवाइस में अपडेट के लिए कुछ दिन का इंतजार करना पड़ सकता है. तो आइए हम आपको बताते हैं इस अपडेट के बारे में डिटेल में.
अगर आप भी वनप्लस 8 या 8 प्रो का इस्तेमाल करते हैं और आपके पास ये अपडेट नहीं आया है तो आप मैन्युअली अपने स्मार्टफोन के सेटिंग्स में जाकर अपडेट के लिए चेक कर सकते हैं. इसके अलावा ये भी ध्यान देने की बात है कि ये अपडेट अलग अलग फेज में आएगा. इसीलिए हो सकता है कि आपके डिवाइस के अपडेट में कुछ टाइम लग जाए.
अपडेट चेंज-लॉग
कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन में समान अपडेट दिया है, इसमें ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम का नया अपडेटेड वर्जन के साथ साथ सेटिंग्स की यूज़र इंटरफ़ेस को ऑप्टिमाइज किया गया है. इसके अलावा कुछ सिक्योरिटी अपडेट और बग फिक्सेस भी है.
इसके अलावा इस अपडेट में वनप्लस 8 सीरीज़ के कई यूज़र्स द्वारा एक्सपीरिएंस वॉट्सऐप क्रैश की दिक्कत भी फिक्स किए जाने की उम्मीद है. इसके अलावा इसमें गूगल असिस्टेंस और गूगल पे इशू जिसमें ये दोनों ऐप्स सेटअप विज़र्ड पर विज़िबल नहीं होते थे.
क्या वनप्लस 9 सीरीज़ का अपडेट भी आ गया
इसके अलावा कंपनी ने अपने वनप्लस 9 सीरीज़ को भी अपडेट शुरू किया है. इसमें कंपनी एंड्रायड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ वनप्लस 9 सीरीज़ को अपडेट करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |