2,499 रुपये में लॉन्च हुआ OnePlus Band, इन फीचर्स के साथ Mi Band को देगा टक्कर

कंपनी ने अपने इस बैंड की कीमत 2,499 रुपये रखी है.
OnePlus Band: ग्राहक इस बैंड को 13 जनवरी से अमेज़न, फ्लिपकार्ट और वनप्लस के ऑफिशियल स्टोर पर खरीद सकते हैं. जानें इसके सभी फीचर्स...
- News18Hindi
- Last Updated: January 11, 2021, 2:15 PM IST
OnePlus Band: वनप्लस ने भारत में वियरेबल सेगमेंट में एंट्री करते हुए अपने पहले फिटनेस ट्रैकर OnePlus Band को लॉन्च कर दिया है. ये बैंड पहले से मौजूद शियोमी के पॉपुलर Mi Band सीरीज़ और Honor Band 5 से काफी मिलता जुलता है. कंपनी ने अपने इस बैंड की कीमत 2,499 रुपये रखी है. ग्राहक इस बैंड को 13 जनवरी से अमेज़न, फ्लिपकार्ट और वनप्लस के ऑफिशियल स्टोर पर खरीद सकते हैं. जानकारी के मुताबिक बैंड के बॉक्स में वनप्लस बैंड, ब्लैक कलर स्ट्रैप, वायर्ड चार्जिंग डॉन्गल, यूज़र गाइड, रेड केबल क्लब वेलकम कार्ड, सेफ्टी और वारंटी कार्ड मिलता है. इसके अलावा यूजर्स 399 रुपये की कीमत पर अलग से ऑरेन्ज और ब्लू बैंड्स भी ले सकते हैं.
वनप्लस का ये फिटनेस ट्रैकर रेक्टैंगुलर डिस्प्ले, मल्टीपल स्ट्रैप कलर और वॉच फेस सपॉर्ट के साथ आता है. वनप्लस बैंड में 13 एक्सरसाइज़ मोड और रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. वनप्लस बैंड में 1.1 इंच का टच AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोलूशन 126 X 294 पिक्सल है. बैंड की ब्राइटनेस को मैनुअली अडजस्ट किया जा सकता है.
(ये भी पढ़ें- पहले से काफी सस्ते में मिल रहे हैं Xiaomi के ये 6 पॉपुलर स्मार्टफोन, मिलेंगे खास फीचर्स)
इस फिटनेस ट्रैकर में एक ब्लड ऑक्सीजन सेंसर (ऑप्टिकल), 3-ऐक्सिस एक्सीलेरोमीटर और जायरोस्कोप, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर दिए गए हैं. यह बैंड रनिंग, इंडोर रनिंग, फैट बर्न रनिंग, आउटडोर वॉक, आउटडोर साइकलिंग, इंडोर साइकलिंग, ऐलिप्टिकल ट्रेनर, रोइंग मशीन, क्रिकेट, बैडमिंटन, पूल स्विमिंग, योग और फ्री ट्रेनिंग जैसे एक्सरसाइज मोड सपॉर्ट के साथ आता है.
(ये भी पढ़ें- WhatsApp की बड़ी खामी! Google से कोई भी सर्च कर सकता है आपकी प्रोफाइल फोटो, Join कर रहा है प्राइवेट ग्रुप)
मिलेगी कॉल नोटिफिकेशन
बताया गया है कि ये धूल, पानी और पसीने से खराब नहीं होगा क्योंकि ये 5ATM और IP68 रेटिंग के साथ आता है. खास बात ये है कि वनप्लस का ये बैंड हिंदी भाषा को भी सपॉर्ट करता है. ये फिटनेस बैंड मैसेज नोटिफिकेशन, इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन (कॉल रिजेक्शन), म्युज़िक प्लेबैक कंट्रोल के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0/ब्लूटूथ LE दिया गया है. फिटनेस बैंड का डाइमेंशन 40.4 x 17.6 x 11.95 मिलीमीटर है.
वनप्लस का ये फिटनेस ट्रैकर रेक्टैंगुलर डिस्प्ले, मल्टीपल स्ट्रैप कलर और वॉच फेस सपॉर्ट के साथ आता है. वनप्लस बैंड में 13 एक्सरसाइज़ मोड और रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. वनप्लस बैंड में 1.1 इंच का टच AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोलूशन 126 X 294 पिक्सल है. बैंड की ब्राइटनेस को मैनुअली अडजस्ट किया जा सकता है.
(ये भी पढ़ें- पहले से काफी सस्ते में मिल रहे हैं Xiaomi के ये 6 पॉपुलर स्मार्टफोन, मिलेंगे खास फीचर्स)
Fits your wrist, and your pocket.
Introducing the #OnePlusBand.Get it at ₹2,499 on https://t.co/zMYReDQeSb, Amazon, Flipkart, OnePlus Exclusive stores and OnePlus Partner stores.#SmartEverywearSales start soon. pic.twitter.com/b8Q3RIOQX6— OnePlus India (@OnePlus_IN) January 11, 2021
इस फिटनेस ट्रैकर में एक ब्लड ऑक्सीजन सेंसर (ऑप्टिकल), 3-ऐक्सिस एक्सीलेरोमीटर और जायरोस्कोप, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर दिए गए हैं. यह बैंड रनिंग, इंडोर रनिंग, फैट बर्न रनिंग, आउटडोर वॉक, आउटडोर साइकलिंग, इंडोर साइकलिंग, ऐलिप्टिकल ट्रेनर, रोइंग मशीन, क्रिकेट, बैडमिंटन, पूल स्विमिंग, योग और फ्री ट्रेनिंग जैसे एक्सरसाइज मोड सपॉर्ट के साथ आता है.
(ये भी पढ़ें- WhatsApp की बड़ी खामी! Google से कोई भी सर्च कर सकता है आपकी प्रोफाइल फोटो, Join कर रहा है प्राइवेट ग्रुप)
मिलेगी कॉल नोटिफिकेशन
बताया गया है कि ये धूल, पानी और पसीने से खराब नहीं होगा क्योंकि ये 5ATM और IP68 रेटिंग के साथ आता है. खास बात ये है कि वनप्लस का ये बैंड हिंदी भाषा को भी सपॉर्ट करता है. ये फिटनेस बैंड मैसेज नोटिफिकेशन, इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन (कॉल रिजेक्शन), म्युज़िक प्लेबैक कंट्रोल के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0/ब्लूटूथ LE दिया गया है. फिटनेस बैंड का डाइमेंशन 40.4 x 17.6 x 11.95 मिलीमीटर है.