Oneplus Nord CE 5G पर ऑफर दिया जा रहा है.
वनप्लस (OnePlus) सेलिब्रेट वन-नेस विद वनप्लस (One-ness) सेल के तहत अपने स्मार्टफोन्स पर कई तरह के ऑफर दे रहा है. सेल में ग्राहक कंपनी के पुराने फोन से लेकर नए फोन को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं. बात करें सेल की कुछ बेस्ट डील्स की तो ग्राहक वनप्लस नॉर्ड CE 5G को अच्छे ऑफर के साथ खरीद सकते हैं. OnePlus Nord CE 5G की शुरुआती कीमत 22,999 रुपये है, लेकिन वनप्लस.इन से मिली जानकारी के मुताबिक अगर ग्राहक HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इसपर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा.
इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपये है. वहीं इसके दूसरे वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी की कीमत 24,999 रुपये है. आखिर में इसके तीसरे वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी की कीमत 27,999 रुपये है.
इस फोन में 6.43 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9, पिक्सल रेजोल्यूशन 2400×1080 का है. फोन डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है. ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 619 जीपीयू दिया गया है. ये फोन OxygenOS 11 पर आधारित एंड्रॉइड 11 पर काम करता है.
मिलेगा दमदार कैमरा
कैमरे के तौर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर अपर्चर f/1.79 के साथ 64 मेगापिक्सल का है. दूसरा अपर्चर f/2.25 के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है. तीसरा अपर्चर f/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है. फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 फ्रंट कैमरा मौजूद है जिसका अपर्चर f/2.45 है.
(ये भी पढ़ें- WhatsApp की धांसू ट्रिक! बिना टाइप किए बोल कर भेजें मैसेज, बेहद आसान है तरीका)
पावर देने के लिए इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है. यह Warp Charge 30T Plus तकनीक को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस/ NavIC, एनएफसी, यूएसबी Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
.