OnePlus Nord 2T launching: OnePlus Nord 2T आज (19 मई 2022) भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है. इवेंट शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर होगी. वनप्लस नॉर्ड 2T को लेकर उम्मीद की जा रही है कि ये मीडियाटेक डायमेंसिटी 1300 चिपसेट के साथ आएगा, और इस फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. इतना ही नहीं रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. ये स्मार्टफोन सिर्फ एक स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है.
इसका 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट EUR 399 (लगभग 32,100 रुपये) में आ सकता है. OnePlus Nord 2T को ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि इस फोन की कीमत पिछले फोन की कीमत के आसपास ही होगी. जानकारी के लिए बता दें कि वनप्लस नॉर्ड 2 बेस मॉडल के लिए 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 27,999 रुपये की कीमत से शुरू होता है.
फोन से जुड़ी कई अफवाहें और खास जानकारी भी सामने आई है, जिससे पता चला है कि फोन में 6.43 इंच का फुल HD AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का होगा. सॉफ्टवेयर के मामले में कहा गया है कि फोन को Oxygen OS 12.1 के साथ एंड्रॉयड आउट ऑफ द बॉक्स के साथ पेश किया गया है.
मिलेगा दमदार चिपसेट
वनप्लस नॉर्ड 2T फोन में MediaTek Dimensity 1300 चिपसेट मिलेगा. इसका मतलब ये हुआ कि वनप्लस नॉर्ड 2T पहला स्मार्टफोन होगा, जो कि मीडियाटेक डायमेंसिटी 1300 चिपसेट के साथ आएगा. ये फोन वनप्लस नॉर्ड का सक्सेसर फोन होगा, जिसे इस साल के शुरुआत में लॉन्च किया गया था.
[mobileID=”rpl6UDx0UUX” mobileBrand=”OnePlus” mobileName=”OnePlus Nord 2 Pac Man Limited Edition” mobileDisplay=”quickView”]
लीक रिपोर्ट से ये भी मालूम हुआ है कि वनप्लस नॉर्ड 2T में 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा सेंसर मिलेगा, जो कि 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ आएगा. स्मार्टफोन में 3.5mm हेडफोन जैक, अलर्ट स्लाइडर और वॉल्यूम रॉकर भी शामिल हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Oneplus
दूसरी बार दूल्हा बने सीएम भगवंत मान, डा.गुरप्रीत के साथ की शादी, देखें समारोह की तस्वीरें
ओम हेलीकॉप्टराय नम: : एमएस धोनी के जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता, विराट ने बताया बड़ा भाई तो सचिन ने लिखा दोस्त
सैफ अली खान लंदन में अपने बच्चों के साथ यूं मना रहे छुट्टियां, PHOTOS में जेह के साथ दिखे सारा और इब्राहिम