OnePlus Nord 2T को ग्लोबल मार्केट में 19 मई को लॉन्च किया जाएगा. ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने फोन की कुछ डिटेल शेयर की है. लेटेस्ट खुलासे से कंपनी ने कंफर्म किया है कि वनप्लस नॉर्ड 2T फोन में MediaTek Dimensity 1300 चिपसेट मिलेगा. इसका मतलब ये हुआ कि वनप्लस नॉर्ड 2T पहला स्मार्टफोन होगा, जो कि मीडियाटेक डायमेंसिटी 1300 चिपसेट के साथ आएगा. ये फोन वनप्लस नॉर्ड का सक्सेसर फोन होगा, जिसे इस साल के शुरुआत में लॉन्च किया गया था.
फोन से जुड़ी कई अफवाहें और खास जानकारी भी सामने आई है, जिससे पता चला है कि फोन में 6.43 इंच का फुल HD AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का होगा. सॉफ्टवेयर के मामले में कहा गया है कि फोन को Oxygen OS 12.1 के साथ एंड्रॉयड आउट ऑफ द बॉक्स के साथ पेश किया गया है.
कैसा होगा कैमरा
लीक रिपोर्ट से ये भी मालूम हुआ है कि वनप्लस नॉर्ड 2T में 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा सेंसर मिलेगा, जो कि 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ आएगा. 19 मई को ये फोन यूरोप में ऑफिशियल तौर पर लॉन्च किया जाएगा. रिपोर्ट में सामने आया है कि ये फोन इसके कुछ हफ्ते के बाद लॉन्च किया गया जाएगा.
[mobileID=”rplEFdcKSUv” mobileBrand=”OnePlus” mobileName=”OnePlus 10 Pro 5G (12GB RAM + 256GB)” mobileDisplay=”quickView”]
बता दें कि वनप्लस नॉर्ड 2T की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है. हालांकि कहा जा रहा है कि ये अपने पिछले फोन की कीमत के आसपास ही होगा. जानकारी के लिए बता दें कि वनप्लस नॉर्ड 2 बेस मॉडल के लिए 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 27,999 रुपये की कीमत से शुरू होता है. इसके बाकी दो मॉडल, जिनमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 128GB RAM + 256GB स्टोरेज शामिल हैं, क्रमशः 29,999 रुपये और 34,999 रुपये की कीमत पर आते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Oneplus, Tech news, Tech news hindi