होम /न्यूज /तकनीक /अच्छे-अच्छे एंड्रॉयड फोन की छुट्टी कर देगा OnePlus का नया डिवाइस, फीचर्स लीक होते ही हर तरफ चर्चा शुरू

अच्छे-अच्छे एंड्रॉयड फोन की छुट्टी कर देगा OnePlus का नया डिवाइस, फीचर्स लीक होते ही हर तरफ चर्चा शुरू

OnePlus का नया फोन जल्द आने के लिए तैयार है. Photo: OnePlus 11R

OnePlus का नया फोन जल्द आने के लिए तैयार है. Photo: OnePlus 11R

वनप्लस का नया फोन OnePlus Nord CE 3 Lite 108 मेगापिक्सल के पावरफुल कैमरा के साथ आ रहा है. इस फोन में कई खास फीचर्स जो इ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

OnePlus Nord CE 3 Lite में 6.7 इंच का डिस्प्ले हो सकता है.
वनप्लस का नया फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है.
नए फोन के रियर पर 108-मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा दिया जा सकता है.

वनप्लस नॉर्ड CE 3 Lite जल्द आने के लिए तैयार है. फोन को कई सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है, और मालूम हुआ है कि फोन को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा. इस फोन को पहले ही IMDA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा जा चुका है और इसे गीकबेंच डेटाबेस पर भी लिस्ट किया गया है. हालांकि इस मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन के लॉन्च की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसे 4 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है.

लिस्टिंग से पता चलता है कि वनप्लस नॉर्ड CE3 लाइट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 695 SoC का इस्तेमाल कर सकता है, जो इसके पिछले सीरीज़ के फोन में भी है. कीमत की बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि इसे 20,000 रुपये से कम कीमत में पेश किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- दीवार से कितनी दूरी पर होनी चाहिए आपकी फ्रिज? सालों से सबके घरों में है, लेकिन 99% लोगों को नहीं होगा मालूम

गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि डिवाइस एंड्रॉयड 13 OS आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा. इसे 8GB रैम ऑप्शन के साथ भी पेश किया जा सकता है.

लीक रिपोर्ट की मानें तो वनप्लस नॉर्ड CE 3 लाइट कुछ क्षेत्रों में बड़े अपग्रेड के साथ आएगा. कहा जाता है कि नया वर्जन एक बड़ा डिस्प्ले, एक हाई-रेज़ोलूशन कैमरा, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा.

OnePlus Nord CE 3 Lite में 6.7 इंच का डिस्प्ले हो सकता है जो FHD+ रेजोलूशन पर काम करेगा. वहीं वनप्लस नॉर्ड CE 2 lite में 6.59 इंच की छोटी स्क्रीन मिलती है. फोन 120Hz के लिए सपोर्ट मिलता है.

मिलेगा 108 मेगापिक्सल कैमरा
कैमरे के तौर पर फोन के रियर पर 108-मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा दिया जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि वनप्लस यूज़र्स को बेहतर एक्सपीरिएंस देने के लिए कैमरे में कुछ अच्छी ट्यूनिंग भी करेगा. प्राइमेरी कैमरे के साथ फोन दो 2-मेगापिक्सेल सेंसर हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- आपकी गर्लफ्रेंड WhatsApp पर किससे करती है ज्यादा बातें? खुद वॉट्सऐप खोलता है राज, तरीका काफी आसान

वनप्लस फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है. कहा जाता है कि कंपनी 67W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट प्रदान करती है, जो इस सेगमेंट में पहली बार होगा. आमतौर पर 20,000 रुपये वाले सेगमेंट में 33W फास्ट चार्जिंग ही देखी गई है. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि इसे भारतीय बाज़ार में पेश किया जाएगा या नहीं.

Tags: Mobile Phone, Oneplus, Tech news, Tech news hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें