प्राइवेसी पॉलिसी पर सरकार के किसी भी सवाल का जवाब देने को तैयार है WhatsApp

व्हाट्सऐप के प्रमुख विल कैथकार्ट
व्हाट्सऐप (WhatsApp) के प्रमुख विल कैथकार्ट (Will Cathcart) ने कहा कि कंपनी भारत के यूजर्स की प्राइवेसी और सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है.
- पीटीआई
- Last Updated: January 16, 2021, 2:25 PM IST
नई दिल्ली. अपने हालिया प्राइवेसी पॉलिसी बदलावों को लेकर आलोचनाओं के घेरे में आई इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने गुरुवार को कहा कि वह इस मुद्दे पर सरकार के किसी भी सवाल का जवाब देने को तैयार है. फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने कहा है कि सिग्नल (Signal) जैसे प्रतिद्वंद्वियों के साथ उसे यूजर्स का भरोसा जीतने के लिए प्रतिस्पर्धा करनी होगी.
व्हाट्सऐप के प्रमुख विल कैथकार्ट (Will Cathcart) ने कहा कि कंपनी भारत के यूजर्स की प्राइवेसी और सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है. साथ ही वह लगातार यूजर्स को स्पष्ट करेगी कि उनके मैसेज इंड टू इंड इनक्रिप्टेड (End-to-End Encrypted) रूप में होंगे.
लोगों के पास बातचीत के लिए विकल्प होना चाहिए
कैथकार्ट ने कहा, ''हमें पता है कि जब प्राइवेसी की बात होगी हमें यूजर्स के विश्वास के लिए प्रतिस्पर्धा करनी होगी और यह दुनिया के लिए काफी अच्छा होगा. लोगों के पास अपनी बातचीत के लिए विकल्प होना चाहिए और उन्हें यह विश्वास होना चाहिए कि उनके चैट कोई और नहीं देख सकेगा.प्राइवेसी को लेकर प्रतिस्पर्धा अच्छी
यह पूछे जाने पर कि क्या यूजर्स व्हाट्सऐप के प्रतिद्वंद्वी मंचों मसलन सिग्नल और टेलीग्राम की ओर रुख कर रहे हैं, कैथकार्ट ने इसका ना में जवाब दिया. उन्होंने कहा, ''हम लोगों का आभार जताते हैं कि वे व्हॉट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हैं और उसपर भरोसा जता रहे हैं. हमारा मानना है कि प्राइवेसी को लेकर प्रतिस्पर्धा अच्छी है. इससे ऐप को अधिक निजी और सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी.''
क्या है WhatsApp की नई पॉलिसी
हाल ही में व्हाट्सऐप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया है. ये प्राइवेसी पॉलिसी 8 फरवरी से लागू हो जाएगी. व्हाट्सऐप ने इसमें बताया कि वह कैसे यूजर्स के डेटा का प्रोसेस करती है और उन्हें (डेटा को) फेसबुक के साथ किस तरह से शेयर करती है. अपडेट में यह भी कहा गया कि व्हाट्सऐप की सर्विस का उपयोग जारी रखने के लिए यूजर्स को 8 फरवरी, 2021 तक नई शर्तों व नीति (New Terms and Policy) से सहमत होना होगा.
व्हाट्सऐप के प्रमुख विल कैथकार्ट (Will Cathcart) ने कहा कि कंपनी भारत के यूजर्स की प्राइवेसी और सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है. साथ ही वह लगातार यूजर्स को स्पष्ट करेगी कि उनके मैसेज इंड टू इंड इनक्रिप्टेड (End-to-End Encrypted) रूप में होंगे.
लोगों के पास बातचीत के लिए विकल्प होना चाहिए
कैथकार्ट ने कहा, ''हमें पता है कि जब प्राइवेसी की बात होगी हमें यूजर्स के विश्वास के लिए प्रतिस्पर्धा करनी होगी और यह दुनिया के लिए काफी अच्छा होगा. लोगों के पास अपनी बातचीत के लिए विकल्प होना चाहिए और उन्हें यह विश्वास होना चाहिए कि उनके चैट कोई और नहीं देख सकेगा.प्राइवेसी को लेकर प्रतिस्पर्धा अच्छी
यह पूछे जाने पर कि क्या यूजर्स व्हाट्सऐप के प्रतिद्वंद्वी मंचों मसलन सिग्नल और टेलीग्राम की ओर रुख कर रहे हैं, कैथकार्ट ने इसका ना में जवाब दिया. उन्होंने कहा, ''हम लोगों का आभार जताते हैं कि वे व्हॉट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हैं और उसपर भरोसा जता रहे हैं. हमारा मानना है कि प्राइवेसी को लेकर प्रतिस्पर्धा अच्छी है. इससे ऐप को अधिक निजी और सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी.''
क्या है WhatsApp की नई पॉलिसी
हाल ही में व्हाट्सऐप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया है. ये प्राइवेसी पॉलिसी 8 फरवरी से लागू हो जाएगी. व्हाट्सऐप ने इसमें बताया कि वह कैसे यूजर्स के डेटा का प्रोसेस करती है और उन्हें (डेटा को) फेसबुक के साथ किस तरह से शेयर करती है. अपडेट में यह भी कहा गया कि व्हाट्सऐप की सर्विस का उपयोग जारी रखने के लिए यूजर्स को 8 फरवरी, 2021 तक नई शर्तों व नीति (New Terms and Policy) से सहमत होना होगा.