नई दिल्ली. Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन Oppo A53 5G लॉन्च कर दिया है. Oppo ने अगस्त में Oppo A53 का 4G वेरिएंट पेश किया था. अब कंपनी ने इस हैंडसेट का 5G वेरिएंट Oppo A53 5G चीन में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में दमदार बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4040mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं Oppo A53 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
यह फोन 4GB/6GB रैम ऑप्शन और 128GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. फोन के 4GB रैम वाले वेरियंट की कीमत 1299 युआन (करीब 14,600 रुपये) है. पर्पल, लेक ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया यह फोन 21 दिसंबर से डिलिवर किया जाएगा.
Oppo A53 5G की स्पेसिफिकेशन
Oppo A53 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है. इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है. डिस्प्ले की खास बात है कि यह 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. साथ ही इस डिवाइस में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर का MediaTek Dimensity 720 प्रोसेसर और 6GB रैम दी गई है.
ये भी पढ़ें : 10 हज़ार से कम कीमत के हैं ये बेस्ट स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स के साथ मिलेगी दमदार बैटरी
कैमरा सेटअप
कैमरा सेटअप की बात करें तो Oppo A53 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 16MP का प्राइमरी सेंसर व 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का पोट्रेट कैमरा मौजूद है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है.
कवेक्टिविटी
कवेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, डुअल बैंड Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास और 3.5 एमएम हेडफोन जैक व चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. सेंसर्स में एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, ग्रेविटी सेंसर और जायरोस्कोप शामिल हैं. इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. फोन की बैटरी 4,040 एमएएच की है, जिसके साथ 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Oppo, Smartphone sale
FIRST PUBLISHED : December 18, 2020, 14:17 IST