OPPO A93 5G से उठा पर्दा, जानिए कितनी है कीमत और स्पेसिफिकेशन

Oppo A93 5G
8GB रैम + 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले OPPO A93 5G को 1,999 युआन (करीब 22,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी दी गई है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 15, 2021, 2:50 PM IST
ओप्पो ने नए स्मार्टफोन Oppo A93 5G से पर्दा उठा दिया है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर और 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 18वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है. Qualcomm ने हाल ही में खुलासा किया था कि वीवो, ओप्पो, शाओमी समेत कई स्मार्टफोन ब्रैंड्स 2021 की पहली तिमाही में स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर वाले फोन्स लॉन्च करेगी. ये फोन चीनी टेलीकॉम साइट पर लिस्ट हुआ है. जानिए इस फोन की प्रमुख स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में.
चीनी टेलीकॉम वेबसाइट पर Oppo A93 5G स्मार्टफोन PEHM00 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट है. ओप्पो ए93 5जी फोन कर्व्ड स्क्रीन के साथ-साथ होल-पंच कटआउट है. फोन एलीगेंट सिल्वर, डैज़ल ब्लैक और ऑरोरा कलर ऑप्शन में मिलेगा.
OPPO A93 5G की कीमत
8GB रैम व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले Oppo A93 5G को 1,999 युआन (करीब 22,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है. लेकिन 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है. फिलहाल ए93 5G को दूसरे बाजारों में लॉन्च करने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है.ये भी पढ़ें: चीन को लगा बड़ा झटका! अमेरिका ने Xiaomi समेत इन 9 चीनी कंपनियों को किया ब्लैक लिस्ट, जानें वजह
स्पेसिफिकेशन्स
ओप्पो ए93 5G में 6.5 इंच फुलएचडी+ LTPS LCD डिस्प्ले पैनल है. स्क्रीन पर पंच-होल डिजाइन है. डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9, पिक्सल डेनसिटी 405 पीपीआई और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है. ओप्पो ए93 5जी फोन SM4350 प्रोसेसर से लैस होगा, जो कि स्नैपड्रैगन 480 5जी प्रोसेसर है.
फोन में सिक्यॉरिटी के लिए किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर और फ्रंट पर फेस अनलॉक फीचर दिया गया है. हैंडसेट ऐंड्रॉयड 11 ओएस बेस्ड कलरओएस 11.1 पर चलता है. फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: आज लॉन्च होगा itel का ये धांसू फोन, सिर्फ 7000 रु में मिलेगी बड़ी बैटरी और 4 कैमरे
कैमरा
ओप्पो के इस लेटेस्ट हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 48MP प्राइमरी, 2MP पोर्ट्रेट और 2MP मैक्रो लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में सेल्फी और विडियो के लिए 8MP फ्रंट कैमरा मौजूद है.
चीनी टेलीकॉम वेबसाइट पर Oppo A93 5G स्मार्टफोन PEHM00 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट है. ओप्पो ए93 5जी फोन कर्व्ड स्क्रीन के साथ-साथ होल-पंच कटआउट है. फोन एलीगेंट सिल्वर, डैज़ल ब्लैक और ऑरोरा कलर ऑप्शन में मिलेगा.
OPPO A93 5G की कीमत
8GB रैम व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले Oppo A93 5G को 1,999 युआन (करीब 22,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है. लेकिन 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है. फिलहाल ए93 5G को दूसरे बाजारों में लॉन्च करने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है.ये भी पढ़ें: चीन को लगा बड़ा झटका! अमेरिका ने Xiaomi समेत इन 9 चीनी कंपनियों को किया ब्लैक लिस्ट, जानें वजह
स्पेसिफिकेशन्स
ओप्पो ए93 5G में 6.5 इंच फुलएचडी+ LTPS LCD डिस्प्ले पैनल है. स्क्रीन पर पंच-होल डिजाइन है. डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9, पिक्सल डेनसिटी 405 पीपीआई और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है. ओप्पो ए93 5जी फोन SM4350 प्रोसेसर से लैस होगा, जो कि स्नैपड्रैगन 480 5जी प्रोसेसर है.
फोन में सिक्यॉरिटी के लिए किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर और फ्रंट पर फेस अनलॉक फीचर दिया गया है. हैंडसेट ऐंड्रॉयड 11 ओएस बेस्ड कलरओएस 11.1 पर चलता है. फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: आज लॉन्च होगा itel का ये धांसू फोन, सिर्फ 7000 रु में मिलेगी बड़ी बैटरी और 4 कैमरे
कैमरा
ओप्पो के इस लेटेस्ट हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 48MP प्राइमरी, 2MP पोर्ट्रेट और 2MP मैक्रो लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में सेल्फी और विडियो के लिए 8MP फ्रंट कैमरा मौजूद है.