ओप्पो (Oppo) लगातार एक से बढ़कर एक फोन पेश कर रही है और अब कंपनी ने एक और नया स्मार्टफोन ओप्पो A93 5G (Oppo A93 5G) पेश किया है. कंपनी ने इस फोन को फिलहाल चीन में ही लॉन्च किया है. इस फोन की सबसे खास बात इसका 48 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी है. इसके अलावा फोन की हाइलाइट्स इसकी 5G टेक्नोलॉजी, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर भी है. आइए जानते हैं फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस और इसकी कीमत के बारे में...
फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का फुलएचडी+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. ये डिस्प्ले 1,080x2,400 पिक्सल रिजोलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. ये फोन एंड्रॉएड 11 पर बेस्ड ColorOS 11.1 पर काम करता है. इस फोन में 8 जीबी की रैम, 256 जीबी तक की स्टोरेज और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन दो स्टोरेज और तीन कलर ऑप्शन सिल्वर, ब्लैक और ऑरोर में पेश किया गया है.
(ये भी पढ़ें- BSNL का धांसू प्लान! एक बार रिचार्ज करके पूरे साल करें अनलिमिटेड बातें, मिलेगा 2GB डेटा भी)
ओप्पो A93 5G का कैमरा
कैमरे के तौर पर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसके रियर कैमरा में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.1 और वाईफाई मौजूद है.
(ये भी पढ़ें- Battery Trick: जल्दी खत्म होती है आपके स्मार्टफोन की बैटरी तो अभी Off कर दें ये 3 Settings)
ओप्पो A93 5जी की कीमत
ओप्पो A93 5G के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (करीब 22,500 रुपये) रखी गई है. फोन का एक 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है, हालांकि उसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया. स्मार्टफोन की बिक्री 20 जनवरी से शुरू हो सकती है. चीन में इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट JD.com के जरिए प्री-ऑर्डर किया जा सकता है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Oppo, Tech news
FIRST PUBLISHED : January 17, 2021, 09:29 IST