Oppo स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीदने का मौका दिया जा रहा है.
ओप्पो फैन्टैस्टिक डेज़ (Oppo Fantastic Days) सेल का आज (12 जनवरी) आखिरी दिन है. सेल की शुरुआत 8 जनवरी को हुई थी, और यहां से ओप्पो के स्मार्टफोन्स को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. कंपनी ने इस सेल की टैगलाइन ‘Celebrate New Year with OPPO’ रखी है. सेल से ग्राहक HDFC Bank, ICICI Bank, SBI card पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं. इसके अलावा सेल में No Cost EMI, Exchange Offer और Prepaid Offer भी दिया जा रहा है.
सबसे पहले बात करें Oppo F17 की तो इसे Ultra Sleek Leather-Feel Body को 20,990 रुपये के बजाए 16,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन पर 9 महीने तक के लिए No Cost EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है. वहीं Oppo F17 Pro Special Edition को 26,990 रुपये के बजाए 21,490 रुपये में घर लाया जा सकता है. इस फोन में 6.4 इंच का सुपर AMOLED Display दिया गया है. फोन पर 9 महीने तक के लिए No Cost EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है.
(ये भी पढ़ें- BSNL ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! फ्री में मिल रहा SIM कार्ड, 16 जनवरी तक है मौका)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
PHOTOS- भारत का पहला ट्रांसमेल प्रेग्नेंट, केरल के ट्रांसजेंडर कपल ने दी खुशखबरी, फोटोशूट में दिखा बेबी बंप
‘दिल टूटा’ फिर शादी टली, IPL-रणजी में रन कूटे, टीम इंडिया में मिली जगह पर द्रविड़ को विश्वास नहीं!
क्या जल्द ही Instagram पर पैसे देकर किसी को भी मिल जाएगा ब्लू टिक? इस नई रिपोर्ट से चर्चा हुई शुरू