अमेज़न (Amazon) पर आए दिन नई-नई सेल का आयोजन होता रहता है. अब अमेज़न पर ओप्पो फंटैस्टिक डेज़ (Oppo Fantastic Days) की शुरुआत हुई है. सेल पांच दिन के लिए रखी गई है, जिसका आखिरी दिन 18 दिसंबर है. यहां सेल में ओप्पो के स्मार्टफोन्स को बेहद कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. बात करें Oppo A53 पर मिलने वाले ऑफर्स की तो यहां फोन पर अच्छी डील दी जा रही है.
सेल में फोन को 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर लाया जा सकता है. साथ ही इसपर 6 महीने के लिए No Cost EMI ऑफर भी दिया जा रहा है. फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 10,600 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा. आइए जानते हैं फोन के फीचर्स.
फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन
इस फोन की सबसे खास बात इसका 90Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट है. Oppo A53 डुअल सिम (नैनो) फोन है, जिसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ColorOS 7.2 है. स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले 1,600×720 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ मौजूद है.
(ये भी पढ़ें- जल्दी खत्म हो जाती है बैटरी तो अभी बदल लें स्मार्टफोन की ये चार Settings, काम हो जाएगा आसान)

Oppo Fantastic Days में ऑफर दिया जा रहा है.
इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 460 SoC प्रोसेसर दिया गया है. फोन में खास एंटी-लैग ऑप्टिमाइजेशन फीचर भी दिया गया है. फोन में बैक पर फिंगप्रिंट सेंसर स्कैनर मौजूद है.
Oppo A53 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर दिया गया है. इसमें 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर f/2.4 लेंस और 2 मेगापिक्सल का सेंसर f/2.4 लेंस के साथ है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ मौजूद है.
(ये भी पढ़ें- 6 साल के बच्चे को Game की ऐसी लत, मां के क्रेडिट कार्ड से उड़ा दिए 12 लाख रुपये)
पावर देने के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amazon, Oppo, Tech news
FIRST PUBLISHED : December 15, 2020, 07:59 IST