Oppo A57 Smartphone Price and Features: ओप्पो ने ए सीरीज का अपना नया स्मार्टफोन Oppo A57 लॉन्च कर दिया है. इस फोन को फिलहाल थाईलैंड के बाजार में पेश किया गया है. इसकी कीमत 5,499 थाई बात यानी करीब 12,500 रुपये है. भारत समेत अन्य देशों में इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. कम कीमत पर यह एक शानदार स्मार्टफोन है. ओप्पो ए57 स्मार्टफोन में बड़ी पावरफुल बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.
ओप्पो ए57 स्मार्टफोन में 6.56 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया हुआ है. डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 720×1612 पिक्सल है. डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला है. इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है.
यह फोन 3 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरोज में उतारा गया है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 ओएस (Android 12 OS) पर आधारित ColorOS 12.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy M13 भारत में लॉन्च, 4GB रैम और 5000mAh बैटरी वाला धांसू स्मार्टफोन
डुअल कैमरा सेटअप
ओप्पो ए57 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए ओप्पो के नए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली दमदार बैटरी
फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और हेडफोन जैक दिया गया है. यह स्मार्टफोन ग्रोविंग ग्रीन (Glowing Green) और ग्रोविंग ब्लैक (Glowing Black) रंग में पेश किया गया है.
[mobileID=”rplN5FnGSux” mobileBrand=”OPPO” mobileName=”OPPO A16e” mobileDisplay=”quickView”]
इस फोन कं लंबाई 163.74 एमएम, चौड़ाई 75.03 एमएम, मोटाई 7.99 एमएम और वजन 187 ग्राम है. फोन में लाइट सेंसर (Light sensor), प्रोक्सिमिटी सेंसर (Proximity sensor), Accelerometer और कम्पास (Compass) सेंसर दिए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mobile Phone, Oppo, Smartphone, Smartphone review, Tech news