नई दिल्ली: OPPO Reno 7 सीरीज की कामयाबी के बाद कंपनी अब जल्द ही ओप्पो रेना 8 सीरीज (OPPO Reno 8 Series) लेकर आ रही है. इस सीरीज में कंपनी तीन नए स्मार्टफोन ओप्पो रेना 8 (OPPO Reno 8), ओप्पो रेनो 8 लाइट (OPPO Reno 8 Lite) और ओप्पो रेना 8 प्रो (OPPO Reno 8 Pro) लॉन्च कर सकती है.
लॉन्चिंग से पहले ओप्पो रेनो 8 लाइट स्मार्टफोन की कुछ जानकारी सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं. बताया जा रहा है कि रेनो 8 लाइट स्मार्टफोन 5G प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा. यह सीरीज इस महीने चीन में लॉन्च की जाएगी. इसके बाद अगले महीने इसे भारत समेत अन्य देशों के बाजार में भी उपलब्ध कराया जाएगा. टिपस्टर बताते हैं कि रेनो 8 लाइट 5जी स्मार्टफोन बिल्कुल रेनो 7 लाइट 5जी (OPPO Reno 7 Lite 5G) की तरह दिखता है.
टेक एक्सपर्ट की मानें तो रेनो 8 लाइट स्मार्टफोन में 6.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले 2400 x 1080 पिक्सल का फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आता है. डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. यह फोन एंड्रॉयड 11 OS और ColorOS UI के साथ पेश किया जाएगा. ओप्पो का यह फोन स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट से लैस होगा. फोन में पंच होल कटआउट दिया जा सकता है.
ट्रिपर कैमरा सेटअप
ओप्पो के इस फोन को 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ पेश किया जाएगा. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए कार्ड स्लॉट दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- इस दिन लॉन्च होंगे Vivo X80 Series के स्मार्टफोन, जानें क्या होंगे फीचर्स
ओप्पो रेनो 8 लाइट 5जी फोन में ट्रिपर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. साथ में 2-2 मेगापिक्सल के मैक्रो और डेप्थ सेंसर दिए गए हैं. सेल्फी या वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है. कुछ एक्सपर्ट बताते हैं कि फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है.
[mobileID=”rplN5FnGSux” mobileBrand=”OPPO” mobileName=”OPPO A16e” mobileDisplay=”quickView”]
दमदार बैटरी
ओप्पो रेनो 8 लाइट 5जी फोन में 4,500mAh क्षमता की बैटरी होगी. यह बैटरीपैक 33W तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आएगा. कनेक्टिविटी फिचर्स की बात करें तो इसमें अन्य फोन की तरह ही डुअल सिम सपोर्ट, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1 और एनएफसी जैसे फीचर दिए जाएंगे. इस फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक और इन-डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Oppo, Smartphone, Tech news