Oppo Reno Pro 5G भारत में लॉन्च; मिलेगी 8GB RAM, 4 कैमरे और कई खूबियां! जानें कीमत

Oppo Reno 5 Pro 5G में क्वाड कैमरा सेटअप है.
Oppo Reno 5 Pro 5G की सबसे खास बात इसका 64 मेगापिक्सल कैमरा, 8GB RAM और OLED HD डिस्प्ले है. इसके अलावा फोन फास्ट चार्जिंग के साथ आता है...जानें फोन की कीमत.
- News18Hindi
- Last Updated: January 18, 2021, 6:19 PM IST
ओप्पो (Oppo) ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo Reno 5 Pro 5G लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को 35,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. इस फोन की सबसे खास बात इसका 64 मेगापिक्सल कैमरा, 8GB RAM और OLED HD डिस्प्ले है. इसके अलावा फोन फास्ट चार्जिंग के साथ भी आता है. Oppo Reno 5 Pro 5G को सिर्फ एक ही वेरिएंट को भारत में पेश किया है. ये वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. भारत में इस फोन को 35,990 रुपये की कीमत में पेश किया गया है. कंपनी ने इस फोन को 22 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध कराने की बात कही है. इसके प्री-बुक ऑर्डर शुरू हो गए हैं, जहां HDFC कार्ड और ICICI कार्ड से पेमेंट करने पर 10% की छूट मिलेगी.
Oppo Reno 5 Pro 5G में 6.5-inch का 1080p AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz तक है. इसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले के टॉप पर पंच-होल है. इसके साथ ही डिस्प्ले में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. Oppo Reno 5 Pro 5G के अंदर Dimensity 1000+ प्रोसेसर दिया गया है. इस प्रोसेसर के साथ फोन से बेहतर फोटो और वीडियो क्लिक की जा सकती हैं.
(ये भी पढ़ें- बेहतरीन मौका! बेहद सस्ते में खरीदें Realme का 64 मेगापिक्सल 4 कैमरे वाला फोन, मिलेगी 6GB RAM)
कैमरा सेटअप की बात करें तो रियर में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और मैक्रोज और डेप्थ-सेंसिंग के लिए दो 2 मेगापिक्सल कैमरा है. वहीं फ्रंट की बात करें तो रेनो 5 प्रो 5 जी में 32 मेगापिक्स्ल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम दी गई है. ओप्पो रेनो 5 प्रो 5G एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड ColorOS 11 पर काम करता है.
(ये भी पढ़ें- BSNL का धांसू प्लान! एक बार रिचार्ज करके पूरे साल करें अनलिमिटेड बातें, मिलेगा 2GB डेटा भी)
मिलेगी 65W की चार्जिंग
पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 4350mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इस फोन से महज 11 सेकंड में 1 जीबी तक की मूवी को रिकॉर्ड किया जा सकता है. फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G सपोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है.
Oppo Reno 5 Pro 5G में 6.5-inch का 1080p AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz तक है. इसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले के टॉप पर पंच-होल है. इसके साथ ही डिस्प्ले में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. Oppo Reno 5 Pro 5G के अंदर Dimensity 1000+ प्रोसेसर दिया गया है. इस प्रोसेसर के साथ फोन से बेहतर फोटो और वीडियो क्लिक की जा सकती हैं.
(ये भी पढ़ें- बेहतरीन मौका! बेहद सस्ते में खरीदें Realme का 64 मेगापिक्सल 4 कैमरे वाला फोन, मिलेगी 6GB RAM)
Power packed #OPPOReno5Pro 5G smartphone with industry-first AI Highlight Video, MediaTek Dimensity 1000+ chipset, 3D Borderless Sense Screen & more for an Infinite experience.Now available for Rs.35,990 only. Sale starts on 22nd Jan.Pre-Order Now: https://t.co/HTEw3paoPd pic.twitter.com/m1vhIJAeA7
— OPPO India (@oppomobileindia) January 18, 2021
कैमरा सेटअप की बात करें तो रियर में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और मैक्रोज और डेप्थ-सेंसिंग के लिए दो 2 मेगापिक्सल कैमरा है. वहीं फ्रंट की बात करें तो रेनो 5 प्रो 5 जी में 32 मेगापिक्स्ल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम दी गई है. ओप्पो रेनो 5 प्रो 5G एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड ColorOS 11 पर काम करता है.
(ये भी पढ़ें- BSNL का धांसू प्लान! एक बार रिचार्ज करके पूरे साल करें अनलिमिटेड बातें, मिलेगा 2GB डेटा भी)
मिलेगी 65W की चार्जिंग
पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 4350mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इस फोन से महज 11 सेकंड में 1 जीबी तक की मूवी को रिकॉर्ड किया जा सकता है. फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G सपोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है.