PayTM एक ऐसा ऐप है जिसका इस्तेमाल आजकल हर जगह किया जा रहा है. चाहे वो शॉपिंग हो या बिल पेमेंट या फिर रिचार्ज हर जगह हम अब PayTM का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन PayTM में कुछ ऐसी भी सर्विसेज है जिसका हम ज्यादातर इस्तेमाल नहीं करते हैं. ये सर्विसेज काफी कारगर हैं और इसके जरिए आप जबरदस्त कमाई भी कर सकते हैं.
गोल्ड की कर सकते हैं खरीदारी- हम में से ज्यादातर लोग इस सर्विस का इस्तेमाल नहीं करते हैं. अगर आप PayTM का इस्तेमाल करते हैं तो इस सर्विस का प्रयोग करना बनता है. इसमें हम चाहें तो गोल्ड की भी ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और मेकिंग चार्जेज देकर गहने बनवा सकते हैं. इसके अलावा हम ऑनलाइन गोल्ड सेलिंग भी कर सकते हैं. वहीं इन सबके अलावा यूजर चाहे तो गोल्ड सेविंग प्लान को भी अडॉप्ट कर सकता है.
PayTM के जरिए कर सकते हैं कमाई- अगर आप PayTM इस्तेमाल करते हैं तो यह जरूरी नहीं कि इससे सिर्फ खरीदारी ही करें. आप PayTM का इस्तेमाल कर कमाई भी कर सकते हैं. PayTM इन दिनों बिजनेस पार्टनर बनाकर युवाओं को कमाई का अवसर दे रहा है. इसके अलावा आप नए बिजनेस से लेकर पुराने बिजनेस सभी को भी PayTM की मदद से आगे बढ़ा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 13, 2018, 15:50 IST