भारतीय बाजार में बड़ी तेजी से अपना बिजनेस फैलाने के साथ ही
Paytm ने जापान में QR बेस्ड (बार कोड आधारित) स्मार्टफोन पेमेंट सेटलमेंट सर्विस लॉन्च की है. Paytm ने सॉफ्टबैंक और याहू जापान कॉरपोरेशन के साथ यह सर्विस लॉन्च की है.
Paytm ने सॉफ्टबैंक और याहू जापान के साथ मिलकर PayPay कॉरपोरेशन नाम का संयुक्त उपक्रम बनाया था. Paytm ने अब जापान में स्मार्टफोन बेस्ड सेटलमेंट सर्विस शुरू की है.
Paytm की सर्विस का नाम PayPay मोबाइल वॉलेट है
Paytm की इस सर्विस का नाम PayPay मोबाइल वॉलेट है. यह सर्विस यूजर्स को उनके बैंक से अपने PayPay वॉलेट में पैसे रखने की सहूलियत देती है और इसके बाद ग्राहक इसकी मदद से भुगतान कर सकते हैं. Paytm ने बताया है कि उसकी यह सर्विस QRtech के इर्द-गिर्द बनी है. भारत में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल ग्राहकों को ऑफलाइन पेमेंट्स की सुविधा देने के लिए किया गया है.
यूजर्स को कैशबैक भी दे रही है Paytm
Paytm जापान में PayPay के यूजर्स को कैशबैक भी दे रही है. कंपनी भारत में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने और अपने प्लेटफॉर्म पर ट्रांजैक्शंस बढ़ाने के लिए इस पर काफी जोर दे रही है. PayPay मोबाइल एप्लीकेशन (मोबाइल ऐप) डाउनलोड करने और इसे अपने वैध मोबाइल नंबर से ऑथेंटिकेट करने पर प्रत्येक ग्राहक को 500 येन (करीब 235 रुपये) के बराबर इलेक्ट्रॉनिक मनी दे रही है. वहीं, सेलर और स्टैबलिशमेंट्स के लिए PayPay सितंबर 2021 के आखिर तक यूजर स्कैन टाइप सेटलमेंट के लिए कोई फीस चार्ज नहीं करेगी.
PayPay के लॉन्च के साथ Yahoo Japan, जापान में अपने मौजूदा स्मार्टफोन सेटलमेंट फंक्शन Yahoo! Wallet को बंद कर देगा. Paytm फिलहाल 35 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों और 95 लाख से ज्यादा मर्चेंट्स को मोबाइल पेमेंट्स सर्विस ऑफर कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Paytm, Paytm Mobile Wallet, Paytm’s Vijay Shekhar Sharma, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : October 22, 2018, 12:51 IST