फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल (Flipkart Big Diwali Sale) के दूसरे सीज़न की शुरुआत 8 नवंबर से होगी. फ्लिपकार्ट प्लस यूज़र्स इस सेल का फायदा एक दिन पहले से ही उठा सकेंगे. सेल में फोन पर कई तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं, जिसमें से पोको के स्मार्टफोन्स को काफी अच्छी डील के साथ खरीदा जा सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि फ्लिपकार्ट ने सेल की आखिरी तारीख 13 नवंबर रखी है. आइए जानते हैं पोको स्मार्टफोन्स (Poco smartphone) पर मिलने वाली बेस्ट डील्स के बारे में....
Poco C3 के 4 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को खरीदने पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. फोन को प्रीपेड ट्रांजैक्शन के साथ 2 हजार रुपये की छूट पर घर लाया जा सकता है. वहीं पोको सी3 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1 हजार रुपये डिस्काउंट (प्रीपेड ट्रांजैक्शन पर 1,500 रुपये) दिया जा रहा है.
(ये भी पढ़ें- नए अवतार में आया Xiaomi का ये धांसू फोन, काफी कम कीमत में मिलेगी 5,020mAh की बैटरी)
पोको C3 के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 6.53 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है. कैमरे के तौर पर फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. यह फोन MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. पावर के लिए पोको C3 में 5000mAh की बैटरी दी गई है.
पोको M2 पर भी शानदार ऑफर
पोको M2 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,499 रुपये की जगह 11,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. वहीं 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये की जगह 10,499 रुपये (प्रीपेड ट्रांजैक्शन के साथ 500 रुपये अडिशनल छूट) में खरीदा जा सकेगा.
(ये भी पढ़ें- Airtel यूज़र्स के लिए बड़ा तोहफा! अब फ्री में मिलेगी ये खास सुविधा, ब्रॉडबैंड ग्राहकों को भी फायदा)
पोको M2 के स्पेसिफिकेशन्स
पोको M2 में 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए फोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है. कैमरे की बात करें पोको M2 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है.
इसमे 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर के लिए पोको M2 में 5000mAh की बैटरी दी गई है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Flipkart, Mobile Phone, Smartphone sale, Tech news
FIRST PUBLISHED : November 07, 2020, 09:14 IST