Poco X3 Launching: पोको X3 आज (22 सितंबर) को लॉन्च होने के लिए तैयार है. फोन को लेकर कंपनी काफी समय से टीज़र जारी कर रही है, जिससे कि फोन की कुछ डिटेल्स का अंदाज़ा लगाया जा सकता है, साथ ही टीज़र से कुछ फीचर्स कंफर्म भी हो गए हैं. फ्लिपकार्ट टीज़र(Flipkart) को देखें तो साफ हो जाता है कि Poco X3 में यूरोपीय पोको X3 NFC की तरह ही स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया जाएगा.
पोको इंडिया ने बताया है कि Poco X3 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. फ्लिपकार्ट से पता चला है कि फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. फोन में 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा. साथ ही इसमें गेमिंग के लिए लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी.
(ये भी पढ़ें- Reliance Jio का धांसू प्लान, सिर्फ 3.5 रुपये में मिलता है 1GB इंटरनेट डेटा, कॉलिंग के फायदे भी)
पोको इंडिया द्वारा शेयर किए गए 10 सेकंड के टीज़र में फोन के फ्रंट और बैक पैनल को देखा जा सकता है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच डिज़ाइन और पीछे क्वाड कैमरा सेटअप की जानकारी मिली है. इसके अलावा फ्लिपकार्ट से भी कंफर्म हुआ है कि फोन में 64 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा दिया जाएगा.
कीमत की जानकारी लीक
पोको X3 को लेकर कई रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. हाल ही में एक टिप्सटर ने दावा किया था कि पोको X3 की भारत में कीमत 18,999 रुपये या 19,999 रुपये होगी.
जानकारी के लिए बता दें कि Poco X3 NFC (ग्लोबल) को यूरोप में लॉन्च किया जा चुका है. गया था, जहां इसके 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 229 यूरो (लगभग 19,900 रुपये) और 269 यूरो (लगभग 23,400 रुपये) है.
इसके अलावा पोको इंडिया के CEO C मनमोहन ने ट्विटर पर हिंट दिया था कि फोन को भारत में 20,000 + टैक्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है. फोन के ग्लोबल वेरिएंट की बात की जाए तो डुअल-सिम पोको X3 एनएफसी एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 पर चलता है. पावक के लिए फोन में 5,160mAh बैटरी है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Xiaomi, Xiaomi Redmi
FIRST PUBLISHED : September 22, 2020, 07:12 IST