होम /न्यूज /तकनीक /20 हज़ार रु से कम में 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन आज आ रहा है भारत, फीचर ऐसे कि सबकी बजाएगा बैंड!

20 हज़ार रु से कम में 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन आज आ रहा है भारत, फीचर ऐसे कि सबकी बजाएगा बैंड!

Poco X5 Pro लॉन्चिंग के लिए तैयार है.

Poco X5 Pro लॉन्चिंग के लिए तैयार है.

Poco X5 Pro 5G Launching: पोको X5 प्रो 5जी को आज पेश होने के लिए तैयार है. खास बात ये है कि ये फोन सस्ती कीमत में 108 म ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग 5.30 बजे फ्लिपकार्ट और कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर होगी.
फोन 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है.
पोको X5 प्रो के Xiaomi Redmi Note 12 Pro स्पीड एडिशन पर बेस्ड होने की अफवाह है.

Poco X5 Pro 5G Launching: पोको आज अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन पोको X5 Pro को लॉन्च करने के लिए तैयार है. फोन की लॉन्चिंग शाम 5.30 बजे शुरू होगी, और ये एक ग्लोबल इवेंट है, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग फ्लिपकार्ट और कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर होगी. पोको के ट्विटर पोस्ट के मुताबिक नया फोन फ्लिपकार्ट पर अर्ली एक्सेस सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

लॉन्चिंग से पहले पोको द्वारा फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन को कंफर्म कर दिया गया है. Poco X5 Pro 5G स्नैपड्रैगन 778G SoC से लैस होगा. एक लीक रिपोर्ट का दावा है कि अगर कोई संभावित बैंक छूट शामिल करता है तो इसकी कीमत 20,999 रुपये होगी. इस कीमत को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह पोको X4 प्रो के मुकाबले ज़्यादा महंगा.

ये भी पढ़ें- गजब चीज़ है! बिना बिजली के चलते हैं ये सस्ते पंखे, पल भर में ठंडा हो जाता है पूरा कमरा

फोन 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है. ये 108 मेगापिक्सल के रियर कैमरा, 120HZ AMOLED डिस्प्ले और स्लिम डिजाइन प्रोफाइल के साथ आएगा. Poco X5 Pro में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है.

इतनी हो सकती है कीमत
पोको X5 प्रो की कीमत 22,999 रुपये से शुरू होने की अफवाह है और लॉन्च ऑफर के तहत, फ्लिपकार्ट ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए 2,000 रुपये की छूट दे रहा है. इससे कीमत और कम होकर 20,999 रुपये हो जाती है. इसके अलावा, पोको एक्स5 प्रो की बिक्री 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर Delete हुए मैसेज को पढ़ें, बहुत कम लोगों को पता है ये जुगाड़, Risky भी नहीं

पोको X5 प्रो के Xiaomi Redmi Note 12 Pro स्पीड एडिशन पर बेस्ड होने की अफवाह है जो पिछले साल के आखिर में चीन में लॉन्च किया गया था. Pooc X5 Pro के स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट द्वारा संचालित होने की पुष्टि की गई है. पोको ने यह भी टीज़ किया है कि X5 प्रो में डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ 10-बिट, 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है.

इसके अलावा ये भी कंफर्म हुआ है कि Poco X5 Pro में 108 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा होगा, जो कि 30FPS पर 4K में रिकॉर्ड कर सकेगा.

Tags: Mobile Phone, Poco, Tech news, Tech news hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें